MP News Live: आज होगा लाडली बहना सेना प्रशिक्षण बुकलेट का विमोचन, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से मिलेंगे CM बघेल
Live MP News Today 15 july 2023: देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.
Live MP News Today 15 july 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहने के लिए यहां दे रहे हैं देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com
नवीनतम अद्यतन
CG News: पोड़ी बचरा में भीड़ ने एक नाबालिग दलित की पिटाई. सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वीडियो.
MP News: ग्वालियर में ई रिक्शा चालक ने लहराया चाकू. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
MP News: सीहोर के आष्टा में मुख्यमंत्री के रोड शो के दौरान करणी सैनिकों ने दिखाए काले झंडे.
MP News: निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में दो बसों की आमने सामने हुई जोरदार भिड़ंत 30 यात्री हुए घायल.
MP News: दमोह से बड़ी खबर है. जहां एक मां ने अपने एक साल के मासूम बेटे को कुएं में डुबाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया.
MP News: छतरपुर में नशे में धुत युवक ने बारिश में किया डांस, डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल. दोपहर में नशे में धुत युवकों ने बारिश में डांस किया. फिल्मी गानों पर युवक ने जमकर डांस किया.
CG News: एम्बुलेंस और बोर गाड़ी के बीच भीषण टक्कर, 3 की मौके पर ही मौत. गंभीर रूप से घायल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. घटना कोंडागांव जिले के हाड़ीगांव की है. पुलिस मृतकों और घायलों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. घायल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
MP News: भोपाल चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव पहुंचे बीजेपी प्रदेश कार्यालय सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव भी पहुंचे प्रदेश कार्यालय प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा,केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद 3 दिन तक प्रदेश कार्यालय में चलेगा बैठकों का दौर प्रभारी और सह प्रभारी ने शुरू की बैठकें विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक में बनाई जाएगी रणनीति संस्कृति एवं साहित्य समूह, बुद्ध जीवी, विस्तारक, सोशल मीडिया और कॉल सेंटर समूह की होंगी बैठकें.
MP News: मध्यप्रदेश के मंदसौर में करोड़ों की लागत से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बनाई गई. विशालकाय टंकी महज एक शोपीस बन कर रह गई है, दरअसल नगरपालिका के इंजीनियर और ठेकेदारों ने टंकी को बनाने से पहले टंकी को बनाए जाने वाले स्थान का भार बहन क्षमता का परीक्षण ही नहीं करवाया.
आज के सराफा भाव
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,873 रुपये
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 58,730 रुपये
22 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,593 रुपये
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 55,930 रुपये
- 1 ग्राम चांदी की कीमत 81.3 रुपये
- 1 किलो चांदी की कीमत 81,300 रुपयेमध्य प्रदेश की खबरें
- प्रदेश चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी आज से तीन दिवसीय दौरे पर भोपाल आएंगे
- 15 से 17 जुलाई तक भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में आयोजित होंगी अलग-अलग बैठकें
- मध्य प्रदेश में कांग्रेस अग्रेसिव, कुणाल चौधरी करेंगे पत्रकार वार्ताछत्तीसगढ़ की खबरें
- मुख्यमंत्री आज शाम यू टयूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर से भेंट- मुलाकात करेंगे, इसके साथ ही 16 जुलाई को छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों के साथ भेंट-मुलाकात कर रूबरू होंगे
- भाजपा के घोषणा पत्र और आरोप पत्र समिति की बैठक, भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नवीन की मौजूदगी में होगी बैठक, तमाम पदाधिकारी भी रहेंगे मौजूदMP WEATHER UPDATE | मध्य प्रदेश मौसम समाचार
- मध्य प्रदेश के 3 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट
- मौसम विभाग ने सीहोर,उज्जैन,बैतूल में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया
- जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, भोपाल, नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा, देवास, शाजापुर, मंदसौर और नीमच जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट
- मध्यप्रदेश में तापमान में गिरावट रहेगी जारीदतिया न्यूज | Datia News
- दतिया जिले के थाना उनाव क्षेत्र में गैंग रेप की घटना
- दो लड़कियों से चार युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म
- मामले में पीड़ित परिजनों सहित स्थानीय लोगोंने थाने को खेरा
- पीड़ित लड़कियों आपस मे सगी बहनेबीजेपी आला नेताओं का एमपी दौरा आज
- मध्य प्रदेश में बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व एक्टिव
- प्रदेश चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी का 3 दिन का दौरा
- भूपेन्द्र यादव, अश्विनी वैष्णव का आज से 17 जुलाई तक भोपाल प्रवास
- बीजेपी कार्यालय में होगी बैक टू बैक बैठकेंलाडली बहना सम्मेलन | ladli bahna sammelan
- आज सीहोर के आष्टा में लाडली बहना सम्मेलन
- मुख्यमंत्री शिवराज होंगे शामिल
- दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग वितरण और रोड-शो भी होगा
- मुख्यमंत्री लाडली बहना सेना प्रशिक्षण बुकलेट का विमोचनMP News | मध्य प्रदेश न्यूज
- चुनाव के पहले विकास पर्व मनाएगी एमपी सरकार
- 16 जुलाई से 14 अगस्त तक प्रदेश के सभी जिलों में मनाया जाएगा विकास पर्व
- प्रदेश भर के दौरे करेंगे मुख्यमंत्री
- बड़वानी से होगी पर्व की शुरुआत
- होगा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास होगाKuno News | कूनो न्यूज
- कूनो में नही थम रहा चीतों की मौत का सिलसिला
- एक हफ्ते के भीतर दो चीतों की मौत
- अब तक 8 चीतों की मौत से उठ रहे कई सवाल
- चीता तेजस के अंग ठीक तरीके से नहीं कर रहे थे काम
- चीता सूरज के गर्दन और पीठ पर मिले घावकहां रहेंगे मुख्यमंत्री
- आज मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल में रहेंगे और पार्टी के कार्यक्रमों के साथ ही कुछ सरकारी बैठकों में हिस्सा लेंगे
- आज छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल राजधानी रायपुर में रहने वाले हैं. यहां वो कई सोशल मीडिया इनफ्लूसर से मुलाकात करेंगे