MP News Live: किसान नेता तेजराम विद्रोही AAP में शामिल! ग्वालियर में दिनदहाड़े फायरिंग

रुचि तिवारी Sun, 06 Aug 2023-11:35 pm,

Live MP News Today 6 August 2023: आज यानी 26 अगस्त 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP Live Update 6 August 2023: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि यहां हम आपको पल-पल की खबर से अपडेट कर रहे हैं. देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी हुई है. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com.


 

नवीनतम अद्यतन

  • CG News: बिलासपुर में शराब बंदी कराने पहुंची महिलाओं की टोली पर हमला. युवक ने समिति की अध्यक्ष बिंदिया कैवर्त पर ईंट से हमला कर दिया. हमले में लड़की घायल.

     

  •  Chhindwara News:: छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सिमरिया हनुमान मंदिर के समीप कथा का कार्यक्रम चल रहा है जो कि आज दूसरा दिन है.कथा को सुनने के लिए 2 दिनों से लाखों की संख्या मे भक्त पहुंच रहे हैं.

     

  • Harda News: हरदा में एक बार फिर दलित युवक के साथ में मारपीट करने का आया मामला. भीम आर्मी ने थाने में पहुंचकर मामले दर्ज किया.

     

  • CG News: एआईसीसी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नियुक्त ऑब्जॉर्बर मीनाक्षी नटराजन को बनाया तेलंगाना चुनाव का ऑब्जॉर्बर. डॉ सिरिवेला प्रसाद छत्तीसगढ़ के नये ऑब्जॉर्बर नियुक्त.

     

  • Harda  News: अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई फांसी. हरदा मंडी में युवक ने लगाई फांसी, 23 वर्षीय बंटू धुर्वे ने लगाई फांसी. कारणों का खुलासा नहीं, मृतक बैतूल जिले की चिचोली तहसील के भट्टी ढाना, चूना हजूरी का रहने वाला है.

     

  • Bhind News: भिंड में लुटेरों के हौंसले बुलंद, पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम, पंप के कैशियर को गोली मारकर करीब 50 हजार रुपए लूटे, पुलिस इलाके में नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश कर रही है.

     

  • Balrampur News: बलरामपुर में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपी पुलिस हिरासत से फरार, एसपी ने एक सहायक उपनिरीक्षक और तीन सिपाहियों को निलंबित किया.

     

  • Chhatarpur News: छतरपुर की काठन नदी में फंसे पति-पत्नी को रेस्क्यू कर सुरक्षित बचाया. गुलगंज थाना क्षेत्र के मोर्रा में बकरी चराने गए पति-पत्नी काठन नदी की बाढ़ में फंस गए थे.जिन्हें रेस्क्यू टीम ने बचा लिया.

     

  • CG News: रायपुर में कल मुख्यमंत्री निवास में अर्जेंट कैबिनेट की बैठक, सभी मंत्रियों को मुख्यमंत्री निवास पहुंचने के निर्देश, सुबह 11 बजे होगी कैबिनेट की बैठक, आरक्षण संबंधी मसले पर जरूरी बैठक, एक ही एजेंडे पर चर्चा के लिए बैठक

     

  • Dhar News:धार जिले के गंधवानी से कांग्रेस के विधायक और पूर्व वन मंत्री उमंग सिंगार ने की आदिवासी मुख्यमंत्री बनाने की बात. धार जिले के बदनावर में आयोजित टांट्या मामा की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में कही बात. पूर्व मंत्री बोले आदिवासियों का हित आदिवासी मुख्यमंत्री ही कर सकता.

     

  • Mandla News: मण्डला में नैनपुर पुलिस ने एक महिला सहित एक पुरुष को गांजा बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

     

  • Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में परेशान नवविवाहित जोड़ा पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाने पहुंचा. 

     

  • MP News: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री के ख़िलाफ़ भिण्ड शहर कोतवाली में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने अपराधिक प्रकरण दर्ज करने का आवेदन दिया है. पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर न्यायालय की शरण में जाने की  बात कही है.

     

  • MP News: एमपी  विधानसभा चुनाव से पहले AICC ने की मीडिया समन्वयक की नियुक्ति.AICC ने बनाये 4 मीडिया समन्वयक बनाये विधानसभा चुनाव के लिहाज से. भोपाल -अभय दुबे, इंदौर-यशोमती ठाकुर, जबलपुर- अनंत पटेल,ग्वालियर-अनुमा आचार्य की हुई नियुक्ति.नव नियुक्त मीडिया समन्वयक शोभा ओझा के नेतृत्व में करेगे काम.

     

  • Gariaband News: गरियाबंद जिले के किसान नेता तेजराम विद्रोही आज अपने 210 समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गये.

     

  • Gwalior News: ग्वालियर में दिनदहाड़े फायरिंग. बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग. पुरानी दुश्मनी के चलते गोलियां चलाई गईं.

     

  • Bhopal News:
    भोपाल में NIA की 10 ठिकानों पर दबिश.
    महिला और उसके देवर से पूछताछ कर छोड़ा
    10 लोगों को NIA ने लिया हिरासत में.
    भोपाल के जहांगीराबाद इलाके छापामार कार्रवाई.

  • MP Assembly Election:
    उद्वव ठाकरे की शिवसेना अब एमपी की दो सौ सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. 
    छतरपुर आये उद्वव ठाकरे की शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष पप्पू तिवारी ने दावा किया कि उनकी पार्टी के प्रमुख उद्वव ठाकरे ने पार्टी को निर्देश दिए हैं कि वह एमपी की सभी सीटो पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी करे और एमपी के मूलभूत समस्याओं सहित हिंदुत्व पर वह चुनाव में उतरेगी.

  • MP Assembly Election: 
    एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई बैठक
    सीएम शिवराज और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा दिल्ली रवाना.
    शाम 7.बजे दिल्ली में एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी बैठक.
    आगामी आयोजनों और इलेक्शन की तैयारियों की बैठक में बनेगी रणनीति..
    पीएम मोदी के एमपी दौरे से पहले बड़ी बैठक.

     

  • Gwalior News: 
    मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने भजन गा रही महिलाओं के साथ बजाया झीका.
    आरा मील स्थित माता मंदिर में बजाया ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने झीका.
    बीते दिन गाड़ी सही करने वाले की दुकान पर मिस्त्री के साथ हथौड़ा चलाते हुए दिखे थे मंत्री.

     

  • Dantewada News: 
    दंतेवाड़ा ज़िले में लगातार हो रही सोलर बैटरी चोरी का कोतवाली पुलिस ने खुलासा किया है.
     पुलिस ने 10 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिसमें से 6 नाबालिग है.
     गिरफ्तार शातिर चोरों से पुलिस ने कुल 9,61,500 रुपए कीमत की सोलर बैटरी जब्त किया है.
     बीते कुछ दिनों से दंतेवाड़ा ज़िले और उसके आस पास के क्षेत्रों में लगातार अज्ञात चोरों के द्वारा सोलर बैटरी का चोरी किया जा रहा था.

  • Bhopal News
    राजधानी भोपाल में डेंगू का कहर
    हर दिन नए डेंगू के मामले आ रहे सामने
     मरीजों की संख्या बढ़कर 121 पर पहुंची
    स्वास्थ्य विभाग डेंगू को रोकने में असफल
    जेपी अस्पताल में डेंगू के मरीजों को भर्ती करने के लिए डेडीकेटेड वार्ड तैयार किया गया.
    20 बेड वाले वार्ड में मरीजों के लिए मच्छर जाली बेड लगाए गए.
    लास्ट 24 घंटे में राजधानी भोपाल में 1 दर्जन के आसपास डेंगू के मामले आए सामने.

  • Raipur News
    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा.
    तहसीलदार से डिप्टी कलेक्टर के प्रमोशन पद के लिए 50 फीसदी पद आरक्षित होंगे.
    नायब तहसीलदार भी अब राजपत्रित अधिकारी होंगे.
    कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के राज्य स्तरीय सम्मेलन में शामिल होते हुए सीएम ने की घोषणा.

  • Chhatarpur News
    बीजेपी नेता द्वारा बुलाई करतब मंडली के सदस्य कबीर सिंह की मौत.
    मुंह मे डीजल भरकर आग लगाने का दिखा रहा था करतब,
    सीएम शिवराज सिंह चौहान के नौगांव कार्यक्रम के दौरान कानपुर से बुलाई थी बीजेपी नेता मानिक चौरसिया ने मंडली.
    कार्यक्रम के बाद कलाकार की बिगड़ी हालत.
    मृतक के परिजनों ने बीजेपी नेता पर लगाये आरोप

     

  • Raipur News
    - छत्तीसगढ़ में 10 अगस्त को मनाया जाएगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस,
    - 17 अगस्त तक 7 जिलों में होगा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम
    - 19 वर्ष तक सभी बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलाई जाएगी
    - 67 लाख से अधिक लोगों को सामूहिक दावा सेवन का रखा लक्ष्य

     

  • Raipur News
    - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा
    - तहसीलदार से डिप्टी कलेक्टर के प्रमोशन पद के लिए 50 फीसदी पद आरक्षित होंगे
    - नायब तहसीलदार भी अब राजपत्रित अधिकारी होंगे
    - कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के राज्य स्तरीय सम्मेलन में शामिल होते हुए सीएम ने की घोषणा....

     

  • Rajnandgaon News:
    नाबालिग से छेड़ छाड़ और मारपीट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
    परिजनों ने बसंतपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
    आरोपियों के ऊपर पास्को एक्ट के तहत की गई कार्रवाई.

  • Ind Vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज दूसरा टी 20 मुकाबला खेला जाएगा,  ये मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम (Providence Stadium) में खेला जाएगा.

  • दुर्ग: रायपुर स्टील प्लांट में बड़ा हादसा
    - ब्लास्ट के दौरान करीब 100 मजदूर मौजूद 
    - एक की मौत
    - मची भगदड़ 

  • Bhopal Breaking News: राजधानी भोपाल में एनआईए की कार्रवाई
    - एनआईए ने भोपाल में सुबह करीब 4 बजे आधा दर्जन ठिकानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की
    - एनआईए ने कई लोगों को लिया हिरासत में, पूछताछ जारी 
    - दिल्ली के किसी पुराने मामले को लेकर की गई है कार्रवाई 
    - एनआईए छत्तीसगढ़ से भी पीआर पर लेकर आई थी एक आरोपी को भोपाल

     

  • PM मोदी ने की अमृत भारत स्टेशन मिशन योजना लॉन्च 
    - देश के 508 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास
    - इसमें दुर्ग और भोपाल मंडल के कई स्टेशन भी हैं शामिल 

  • Raipur News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दौरा कार्यक्रम
    - आज स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे सीएम भूपेश बघेल
    - 11.15 बजे पंडित दिन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम जायेंगे सीएम भुपेश बघेल
    - वहां नेशनल कांफ्रेंस ऑफ सीए स्टूडेंट के कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम
    - 12.50 बजे राज्य स्तरीय प्रांतीय सम्मेलन छत्तीसगड कनिष्क प्रशासनिक सेवा संघ में कार्यक्रमों में शामिल होंगे सीएम
    - 2.15 बजे दुर्ग के मीनाक्षी नगर जायेंगे सीएम बघेल
    - वहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे सीएम
    - 3.25 बजे रायपुर वापस आ जाएंगे सीएम

     

  • Raipur News: Amrit Bharat Station Scheme 
    - अमृत भारत स्टेशन योजना की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी
    - आज रायपुर रेलवे स्टेशन को देंगे 470 करोड़ की सौगात
    - वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी
    - केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी कार्यक्रम में होंगे शामिल
    - प्रदेश के 7 रेलवे स्टेशन के आधुनिकरण कार्यक्रम की होगी शुरुआत
    - सुबह 9.30 बजे शुरू होगा कार्यक्रम
    - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सांसद सुनील सोनी, सांसद विजय बघेल सहित अन्य बीजेपी नेता अकलतरा स्टेशन में रहेंगे मौजूद

  • Raipur News: Amrit Bharat Station Scheme 
    - अमृत भारत स्टेशन योजना की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी
    - आज रायपुर रेलवे स्टेशन को देंगे 470 करोड़ की सौगात
    - वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी
    - केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी कार्यक्रम में होंगे शामिल
    - प्रदेश के 7 रेलवे स्टेशन के आधुनिकरण कार्यक्रम की होगी शुरुआत
    - सुबह 9.30 बजे शुरू होगा कार्यक्रम
    - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सांसद सुनील सोनी, सांसद विजय बघेल सहित अन्य बीजेपी नेता अकलतरा स्टेशन में रहेंगे मौजूद

  • Bhopal News- सम्मेलनों के जरिये समाजों को साधने में जुटी एमपी कांग्रेस
    - एमपी कांग्रेस ने वंशकार समाज का बुलाया सम्मेलन...
    - राजधानी के रविंद्र भवन में वंशकार के सम्मलेन में शामिल होंगे पीसीसी चीफ कमलनाथ...
    - कमलनाथ वंशकार समाज को करेंगे सम्बोधित...
    - चुनाव से पहले अलग अलग समाजो का सम्मेलन आयोजित कर रही कांग्रेस,हर समाज और वर्ग को साथ लेकर चलने की कोशिश....
    - सम्मेलन से पहले 11 बजे दूसरे राजनीतिक दल के नेताओं की कांग्रेस में ज्वाइंग करायेंगे नाथ...
    - प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में होगी ज्वाइनिंग.....

  • MP Assembly Election: पीसीसी चीफ कमलनाथ के निर्देश के बाद मतदाता सूची को लेकर कांग्रेस के पदाधिकारी अलर्ट
    - अचानक पोलिंग बूथ पर पहुंचे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह
    - वोटर लिस्ट में खुद चेक किया अपना नाम
    - दिग्विजय सिंह बूथ क्रमांक 113 पर पहुंचकर बीएलओ से चर्चा की और वोटर लिस्ट मांगा
    - दिग्विजय सिंह ने मतदान केंद्र पर मौजूद BLO से पूछा वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने वाला फॉर्म के बारे में पूछा
    - बीएलओ ने उन्हें मतदाता सूची में नाम जोड़ने वाला फॉर्म दिया
    - कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं को दिया है लिस्ट वेरिफिकेशन करने का निर्देश
    - फर्जी नामों को वोटर लिस्ट से कटवाने के लिए पीसीसी चीफ ने कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों को लिखा था पत्र

     

  • MP News: राजधानी में टाइगर मूवमेंट
    - भोपाल में निजी यूनिवर्सिटी में कुलपति के केबिन के पास पहुंचा टाइगर
    - बाउंड्रीवॉल के ऊपर छलांग लगाकर टाइगर यूनिवर्सिटी के अंदर घुसा
    - बाघ को देख दहशत में आये कर्मचारियों ने भाग कर बचाई जान
    - बाघ के मूवमेंट के बाद वन विभाग अलर्ट
    - शिकार के तलाश में अंदर घुसने की आशंका...
    - CCTV फुटेज आया सामने...
     

  • MP News: चुनाव से पहले बीजेपी का डैमेज कंट्रोल, दिग्गजों को ग्राउंड पर उतारा,कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में जरिये उन्होंने मनाने और नब्ज टटोलने में जुटी पार्टी
    - चुनाव से ठीक पहले एमपी बीजेपी का कार्यकर्ताओं का सम्मेलन जारी, प्रदेश के 230 विधानसभाओं में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करेगी बीजेपी
    - कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए डैमेज कंट्रोल में जुटी बीजेपी
    - कार्यकर्ताओं को मनाने के साथ उन्हें ऐक्टिव करने की कोशिश
    - अलग-अलग विधानसभा में बीजेपी के दिग्गज कार्यकर्ता सम्मेलन को कर रहे संबोधित
    - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पन्ना जिले के गुन्नौर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे
    - वरिष्ठ नेता प्रभात झा देवास और उज्जैन दक्षिण विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे
    - केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मण्डला विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे

     

  • Amrit Bharat Station Scheme: देश के 508 रेलवे स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखेंगे आधारशिला
    - मध्यप्रदेश के 80 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों का अमृत भारत योजना के तहत होगा रीडेवलपमेंट
    - अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत भोपाल मंडल के कुल 11 स्टेशनों का चयन 
    - इटारसी जंक्शन, गुना, गंजबासौदा, संत हिरदारामनगर, ब्यावरा राजगढ़, शिवपुरी, रुठियाई, बानापुरा, विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा स्टेशन शामिल
    - भोपाल मंडल के इन 11 स्टेशनों पर कुल235.2करोड़ की लागत से होगा उन्नयन
    - खजुराहो, देवास,कटनी बैतूल के स्टेशनों का होगा री डेवलपमेंट

     

  • Raipur News: जेल भरो आंदोलन करेंगे अनियमित कर्मचारी
    - राज्य में अनियमित कर्मचारियों का प्रदर्शन लगातार जारी
    - नियमितिकरण, आउट सोर्सिंग बंद करने समेत अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी कर रहे हैं प्रदर्शन
    - नियमितीकरण सहित 4 सूत्रीय मांगों को लेकर जारी है प्रदर्शन
    - छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा, विभिन्न संगठनों के बैनर तले होगा प्रदर्शन
    - आज धरना-प्रदर्शन एवं जेल भरो आन्दोलन करेंगे कर्मचारी
    - सरकार के सामने अपनी मांगों को मुखर करेंगे कर्मचारी

     

  • MP News: गांधी मेडिकल कॉलेज में सुसाइड और HOD पर प्रताड़ना के आरोपों के बाद नई व्यवस्था
    - प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में अब हर 2 साल में बदलेंगे विभागों के HOD
    - अधिकतम 2 साल ही रहेगा विभागाध्यक्ष का कार्यकाल
    - वर्तमान में कार्यरत विभागों के HOD नियुक्ति की तारीख से 2 साल तक कर सकेंगे काम
    - डिपार्टमेंट के एचओडी का प्रभार रोटेशन वाइज बदला जाएगा
    - नॉन मेडिकल पर्सन की पहले नियमों के अनुसार नही हो सकेगी नियुक्ति

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link