MP News Live: भाजपा के सौ से ज्यादा कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल, मंत्री कवासी लखमा ने दिलाई सदस्यता

रुचि तिवारी Aug 27, 2023, 22:34 PM IST

Live MP News Today 27 August 2023: आज यानी 27 अगस्त 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.


 MP Live Update 27 August 2023: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि यहां हम आपको पल-पल की खबर से अपडेट कर रहे हैं. देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी हुई है. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com.


 


 


 


 

नवीनतम अद्यतन

  • MP News: भगवान काशी विश्वनाथ ने पवित्र एवं धार्मिक नगरी खरगोन महेश्वर में नौका विहार किया.

     

  • CG News: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा में से एक विधानसभा में कोई दखल और कोई जवाबदारी नही लेने की बात कही है.

     

  • Barwani News: बड़वानी में खेतिया में पत्नी की हत्या कर पति ने लगाई फांसी. मायके से ससुराल आने की बात पर दिया सनसनीखेज वारदात को अंजाम पुलिस जुटी जांच में.

     

  • चोर को दे डाली तालिबानी सजा!

    राजधानी में एक तालिबानी सजा का मामला सामने आया है. चोरी का आरोप लगाते हुए छह लोगों ने एक युवक को तालिबानी सजा दे डाली. लोगों ने युवक के हाथ-पैर को रस्सी से बांधकर इतनी बुरी तरह से पीटा कि उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग समेत 9 लोगों के खिलाफ हत्‍या का केस दर्ज कर उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया है.

  • MP Politics: अलग ही अंदाज देखने में दिखे पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह 
     
    आगर मालवा जिले में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला है. आगर मालवा में निकाली गई एक रैली में जयवर्धन सिंह ट्रैक्टर टेंकर चलाते हुए दिखाई दिए. 

     

  • MP News: चंद्रयान की कामयाबी पर तिरंगा यात्रा

    छतरपुर में चंद्रयान 3 की कामयाबी को लेकर आज करणी सेना ने तिरंगा यात्रा निकाली. यह यात्रा मुख्य मागों से होते हुए छत्रसाल चौक पर समाप्त हुई. इस यात्रा में भारी संख्या मे युवा अपने हाथो मे तिरंगा लिये चल रहे थे. करणी सेना का कहना है कि तिरंगा यात्रा देश के वैज्ञानिकों के सम्मान मे निकाली गई, जिनकी वजह से चांद पर चंद्रयान 3 पहुंचा और देश को इतनी बड़ी कामयाबी मिली.

  • Crime News: गैस कटर की मदद से एटीएम से उड़ाए 20 लाख रुपए 

    दुर्ग जिले में चोरों ने एसबीआई के दो एटीएम को बाकायदा गैस कटर से काटकर लगभग 20 लख रुपए उड़ा दिए और रुपए निकालने के बाद एटीएम में आग भी लगा दी. वारदात हुडको जैसी पॉश कॉलोनी में हुई. इस घटना के बाद पुलिसिंग पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.

  • CG News: अंबिकापुर में अनोखा प्रदर्शन 
    अंबिकापुर के एक कार शो रूम के सामने अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. कार का मालिक बैंड बाजे के साथ अपनी गाड़ी पर जूते चप्पल की माला पहना कर नगर निगम की कबाड़ ढोने वाला गाड़ी बता रहा है और वह कार कंपनी का विरोध कर रहा है. दरअसल कार मालिक ने अपनी कार सर्विसिंग कराने के लिए शो रूम अंबिकापुर में गया था. जहां उसे गारंटी वारंटी खत्म होने का हवाला देकर लगभग 1 लाख रुपए का खर्चा बता दिया गया. 

  • Gwalior News: 
    ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है.
    आरोपी महिला के रिश्तेदार ही बताए गए हैं.
    पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर दो लोगों पर जबरन धमका कर दुष्कर्म करने की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है.
    पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

  • MP News:
    सीएम शिवराज सिंह का एक और बड़ी घोषणा.
    लाडली बहना की बढ़ाई गई राशि.
    प्रदेश की बहनों को अब मिलेंगे 1250 रुपए.

     

  • MP News: 
    CM शिवराज ने किया बड़ा ऐलान. 
    कहा- जहां आधी से ज्यादा बहनें नहीं चाहेंगी उस क्षेत्र में शराब की दुकान हो तो वहां अगले साल से शराब की दुकान बंद कर दी जाएंगी.

     

  • Damoh News: 
    दमोह जिले के हटा में नगर पालिका कर्मचारी का फिल्टर प्लांट के पंप हाउस झूलता मिला शव.
    हटा फिल्टर प्लांट पर तैनात कर्मचारी शहजाद खान ने की खुदकुशी. 

  • Sukma News:
    विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के सौ से अधिक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का हाथ थामा.
    तोंगपाल के हमिरगढ़ में मंत्री कवासी लखमा की मौजूदगी में सभी ने कांग्रेस प्रवेश किया.
     मंत्री कवासी लखमा ने कांग्रेस में शामिल होने वाले सभी लोगों का स्वागत किया.

  • Mandsaur News: 
    मध्य प्रदेश के मंदसौर में युवा वोटरों को लुभाने के लिए बीजेपी जिले की सभी चार विधानसभाओं में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर रही है.
     इन आयोजनों के जरिए पहली बार वोट दे रहे मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए जतन किए जा रहे हैं.
    मंदसौर विधानसभा का युवा संवाद कार्यक्रम मंदसौर के कुशा भाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में हुआ, इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया भाजपा जिला अध्यक्ष नानलाल अटोलिया गुजरात के प्रांतिज के विधायक गजेंद्र सिंह परमार समेत कई नेता मौजूद रहे.

  • Rajgarh News: 
    कर्मचारी ने अपने ही मालिक के बेटे को किया जान से मारने का प्रयास.
    दूध डेरी पर काम करने वाले कर्मचारी ने अपने ही मालिक के बेटे को कुएं में फेंका.
    नींबू तोड़ने के बहाने से लेकर गया और कुएं के पास ले जाकर दे दिया धक्का.
    आरोपी बच्चे को कुएं में डूबने के लिए ऊपर से कहीं देर तक फेंकता रहा पत्थर.
    गनीमत रही की बच्चा सीधे कुएं में गिरने की वजह किनारे पर जा गिरा.
    जिससे बच्चे को ग्रामीणों और परिजनों की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया.

     

  • Raipur News: 
    चोरी करने की नीयत से घुसे युवक को रस्सी से बांधकर पीटा.
    मेकाहारा अस्पताल में इलाज के दौरान हुई युवक की मौत.
    मंदिर हसौद के चंदखुरी बस्ती का मामला.
    पुलिस ने मामले में असन्न धीवर,सुनील वर्मा,भानु यादव,लेखु ध्रुव और उत्तम साहू सहित 6 लोगों को हिरासत में लिया.

  • Dhamtari News
    - घर में जबर्दस्ती घुस कर महिला से दुष्कर्म
    - किसी को बताने पर दिया था पीड़िता को जान से मारने की धमकी
    - पीड़िता की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार
    - आरोपी ओमकार साहू ग्राम मौरीकला का रहने वाला
    - बिरेझर पुलिस की कार्रवाई

  • Bhopal News:
    - निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर कर्मचारी निलंबित
    - कर्मचारी ने BLO और सुपरवाइजर की ड्यूटी लगाने के कार्य में बरती थी लापरवाही
    - सहायक ग्रेड-3 सुशील कुमार पांडेय को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-151 के बीएलओ और सुपरवाइजर की ड्यूटी लगाने की मिली थी जिम्मेदारी
    - कर्मचारी पांडेय कार्यपालन यंत्री, विद्युत यांत्रिकी लाइट मशीनरी, संभाग जल संसाधन विभाग भोपाल में पदस्थ हैं
    - जिला प्रशासन ने की कार्रवाई

     

  • Raipur News
    - ओबीसी समाज का प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय महासम्मेलन आज
    - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल
    - रायपुर के रावाभाटा मैदान मठपुरैना में कार्यक्रम आयोजित
    - हजारों की संख्या में समाज प्रमुख होंगे शामिल
    - ओबीसी समाज को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर सकते हैं घोषणा
    - शाम 4 बजे से कार्यक्रम होगा शुरू

  • Raipur News
    - 'आप' महिला विंग आज करेगी प्रदर्शन
    - महिला अपराध के विरोध में करेगी प्रदर्शन
    - प्रदेशाध्यक्ष दुर्गा झा के नेतृत्व में होगा प्रदर्शन
    - अपराधिक घटनाओं के विरोध में होगा प्रदर्शन
    - रैली निकालकर 'आप' महिला विंग करेगी प्रदर्शन
    - 12 बजे ईदगाह भाठा मैदान से निकाली जाएगी रैली

  • Train Cancelled
    - दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल तीसरी रेल लाइन के कार्य जारी
    - यह ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
    - 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस 2 सितंबर को तथा गाड़ी संख्या 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस 5 सितंबर को निरस्त रहेगी
    - 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस दिनांक 2 सितंबर को तथा 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 3 सितंबर को निरस्त रहेगी
    - 22909 बलसाड़-पुरी एक्सप्रेस 31 अगस्त एवं 7 सितंबर को तथा 22910 पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस 3 एवं 10 सितंबर को निरस्त रहेगी
    - 18233 इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस 1 से 7 सितंबर तक तथा 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस 2 से 8 सितंबर तक निरस्त रहेगी
    - 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 30 अगस्त से 8 सितंबर तक तथा 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 1 से 10 सितंबर तक निरस्त रहेगी

     

  • PM Modi Man ki Baat
    - प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम मन की बात का प्रसारण शुरू
    - देश को संबोधित कर रहे हैं PM MODI 

     

  • Raipur News
    - स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल जारी
    - 5 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरने पर
    - नवा रायपुर के तूता धरनास्थल में कर रहे हड़ताल
    - हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था पर असर
    - लगातार 6 दिनों से कर रहे हैं हड़ताल

  • BHOPAL NEWS 
    - मिशन 2023 में जुटी बीजेपी
    - एक बार फिर शुरू होगा बीजेपी की बैठकों का दौर
    - जनशिर्वद यात्रा को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक आज
    - यात्रा को लेकर होगा रोडमैप तैयार
    - पार्टी के दिग्गज होंगे बैठक में शामिल
    - प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर होंगे शामिल
    - प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा प्रदेश संगठन महाहमंत्री हितानंद और राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश भी रहेंगे मौजूद

  • Raipur News
    - राजधानी में आज भव्य कावड़ यात्रा
    - प्रमुख नदियों और गंगा जल से होगा भोलेनाथ का अभिषेक
    - बनारस की झांकी, ओडिशा का नर्तक दल होगा आकर्षण का केंद्र
    - पूर्व मंत्री मूणत के साथ बड़ी संख्या में जनता होगी शामिल

     

  • Alirajpur News
    - दो बच्चे नर्मदा के पानी में नहाते समय डूबे
    - घटना अलीराजपुर जिले के सोंडवा विकासखंड के ग्राम महलगांव की
    - दोनों बच्चे सगे भाई
    - SDRF और ग्रामीणों की मदद से की जा रही बच्चो की सर्चिंग
    - शनिवार शाम 5 बजे से जारी है दोनों सर्चिंग
    - पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि बच्चों को खोजने का प्रयास जारी
     

     

  • BHOPAL NEWS: भोपाल में आज बदला रहेगा रूट
    इन क्षेत्रों में अधिक रहेगी ट्रैफिक
    - बोर्ड ऑफिस, गोंविदपुरा टर्निंग, अन्ना नगर, सद्भावना चौराहा, महात्मा गांधी चौराहा, सेंट जेवियर स्कूल, अवधपुरी तिराहा तक मार्ग पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा
    - पटेल नगर बाइपास, आनंद नगर, रत्नागिरी तिराहा, पिपलानी पेट्रोल पम्प तक मार्ग पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा
    - ये रहेंगे वैकल्पिक मार्ग
    - अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इन्कलेव, रिषिपुरम चैराहा, चर्च चैराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मंस्जिद तिराहा, डीआरएम ऑफिस, हबीबगंज नाका अथवा हबीबगंज अण्डरब्रिज से 10 नम्बर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे, पिपलानी/अयोध्या नगर से आने वाले वाहन जेके रोड, आईटीआई तिराहा, प्रभात चैराहा मार्ग से आवागमन कर सकेंगे

     

  • Raipur News: CM Bhupesh Baghel Today Visit Plan
    - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का रायपुर, बलौदाबाजार दौरा..
    - कांग्रेस के विधनसभा स्तरिया संकल्प शिवर में होंगे शामिल..
    - कसडोल, बलोदाबाजार, भाटापारा विधानसभा संकल्प शिविर में होंगे शामिल..
    - रायपुर में ओबीसी महासम्मेलन शामिल होंगे सीएम बघेल

  • BHOPAL NEWS
    -सम्मेलन से महिला वोटर्स को साधने में जुटी सरकार
    - आज राजधानी भोपाल में लाडली बहना सम्मेलन करेगी सरकार
    - सुबह 11 बजे से जंबूरी मैदान में होगा लाडली बहना सम्मेलन, सीएम शिवराज होंगे शामिल
    - सम्मेलन के माध्यम से महिलाओं को सरकार की योजनाओं की दी जाएगी जानकारी
    - योजना की हितग्राहियों से सीएम शिवराज करेंगे चर्चा
    - योजना लागू करने के बाद से ही लगातार जिलेवार सम्मेलन कर रही है सरकार

     

  • MP News: Ladli behna sammelan 
    -  जंबूरी मैदान में लाडली बहना सम्मेलन का होगा आयोजन
    - सुबह 8:00 बजे से ही रूटों में रहेगा बदलाव
    - 11:00 बजे लाडली बहना सम्मेलन में शामिल होंगे सीएम शिवराज

     

  • MP Elections 2023
    - विधानसभा चुनाव से पहले महापड़ाव में 19 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति प्रदर्शन करेगी करणी सेना.
    - सुबह 10 बजे दशहरा मैदान में होगा आयोजन,क्षत्रिय कल्याण बोर्ड, सवर्ण आयोग, सनातन बोर्ड का गठन, लव जिहाद, लैंड जिहाद के खिलाफ कानून बनाने और गौ हत्या मुक्त मध्य प्रदेश जैसी रखी जाएगी मांगे.
    - विधानसभा चुनाव में प्रतिनिधित्‍व देने की भी होगी मांग.
     

  • PCC Chief Kamalnath Delhi Visit
    - आज भी दिल्ली में रहेंगे पीएससी के कमलनाथ

     

  • Tarun Bhanot press confrerence today
    - पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक तरुण भानोत 4.00 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इंदिरा भवन के राजीव गांधी सभागार में पत्रकार वार्ता को संबोधित  करेंगे.

     

  • MP Weather News
    - एमपी में बारिश पर लगा ब्रेक
    - अगले 10 दिनों तक नहीं होगी बारिश
    - ग्वालियर-चंबल, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के कुछ हिस्सों में हो सकती है हल्की बूंदाबांदी
    - भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग में भी बूंदाबांदी के आसार

     

  • PM Modi Man ki Baat Program Today
    - PM मोदी के कार्यक्रम 'मन की बात' का प्रसारण आज

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link