MP News Live: भिंड विधायक ने कर्मचारियों को लगाई फटकार! बड़वानी में सड़क हादसे में 2 की मौत

Live MP News Today 08 july 2023: देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

Live MP News Today 08 july 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहने के लिए यहां दे रहे हैं देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com

नवीनतम अद्यतन

  • MP News: इंदौर की घटना पर कमलनाथ का ट्वीट. ट्वीट कर कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना...

  • cg news: दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल को मिली बड़ी जिम्मेदारी,आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सांसद विजय बघेल बनाए गए घोषणापत्र समिति के संयोजक.

     

  • MP News:इंदौर में आदिवासी को पीटे जाने पर कांग्रेस बोली यह दिल दहला देने व शर्मसार कर देने वाली घटना है.

  • MP News: टिफिन बैठक में सीएम शिवराज की पत्नी ने परोसे व्यंजन.पंगत में बैठकर सीएम हाउस में मंत्रियों ने किया टिफिन डिनर.

  • MP News: इंदौर के मारपीत मामले में वीडियो के आधार पर हुई तीन आरोपियों की गिरफ़्तारी. नाबालिक के साथ मारपीट व एसटी एससी एक्ट के तहत कार्रवाई हुई.

     

  • MP News: सीएम हाउस में टिफिन बैठक शुरू.कैबिनेट की बैठक के बाद अब टिफिन बैठक. मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री की टिफिन बैठक.टिफिन बैठक में कई मुद्दों पर होगी चर्चा.

  • MP News:नर्मदापुरम के इटारसी के पुरानी इटारसी स्थित प्राचीन शनि मंदिर के समीप शासकीय शराब दुकान खोले जाने का विरोध क्षेत्र के नागरिकों द्वारा किया जा रहा है.

  • CG News: सक्ति में हत्या का प्रयास करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार. कुदाल से हमला कर महिला को किया गंभीर रूप से घायल.

  • CG News: जगदलपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय में कमिश्नर और आईजी की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक हुई आयोजित.

  • MP News: सीधी के बाद इंदौर में आदिवासी भाइयों के साथ अमानवीयता. घर में बंद कर दो आदिवासी भाइयों के साथ जमकर मारपीट.

     

  • MP News: भिंड विधायक ने कलेक्टर के सामने ही टाटा कंपनी के कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए.

     

  • MP News: बड़वानी में सड़क हादसे में 2 की मौत 

     

  • MP News: बड़वानी में सड़क हादसे में 2 की मौत 

     

  • CG News: बीजापुर में एस.टी. एस.सी. ओ.बी.सी समाज के द्वारा जनसंख्या के अनुपात में स्थानीय भर्ती बहाल कर स्थानीय लोगों को शासकीय नौकर में प्राथमिकता देने सर्व समाज विधायक को ज्ञापन दिया है.

  • MP News: कटनी में प्रेम प्रसंग में कॉलेज की छात्रा को प्रेमी ने उतारा मौत के घाट.

     

  • MP News: थोड़ी देर में शुरू होगी शिवराज कैबिनेट की बैठक.सीएम हाउस में होगी कैबिनेट की बैठक... सीएम हाउस में मंत्रियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू.

     

  • ठेले पर टमाटर,अदरक, मिर्ची को सांकेतिक ब्लैक कमांडो की सुरक्षा में रख कर विरोध प्रदर्शन

    बढ़ती हुई महंगाई और आसमान छूते सब्जियों के दामों को लेकर कांग्रेसीयों ने आज रायसेन में अनोखा विरोध प्रदर्शन किया.  ठेले पर टमाटर,अदरक, मिर्ची को सांकेतिक ब्लैक कमांडो की सुरक्षा में रख कर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन किया. आरोप लगाते हुए कहा कि बढ़ती हुई महंगाई से आम जनता पूरी तरह से परेशान है और हर तरफ त्राहि त्राहि मची हुई है इसके बावजूद भी सरकार बढ़ती हुई महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है.

  • मुरैना में कॉलेज के बाहर हंगामा

    मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में कॉलेज में परीक्षा देने पहुंचे छात्रों ने जमकर हंगामा किया. छात्रों ने कॉपी और पेपर फैंक दिए. कॉलेज के बाहर सड़क पर चक्का जाम लगाया. कॉलेज प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी की. छात्र परीक्षा के नाम पर रुपए मांगने का आरोप लगा रहे थे. छात्र पीयूएसयू कॉलेज में परीक्षा देने आए थे. मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन द्वारा समझाइश के बाद परीक्षा शुरू हुई.

  • टमाटर बेचने के बहाने बुलाकर व्यापारी से लूटे 80 हजार रुपये

    देश के कई राज्यों में टमाटर के दामों में काफी उछाल देखा जा रहा है. यही वजह है कि टमाटर व्यवसाई अन्य जगहों से लाकर बेच रहे हैं. इधर जशपुर के एक टमाटर व्यवसाई को अंबिकापुर से बदमाशो ने टमाटर का सैंपल व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा गया. जिसके बाद टमाटर व्यवसाई ने प्रति 1600 ट्रे के हिसाब से सौदा तय हुआ. इधर जब व्यवसाई 80 हजार रुपए लेकर टमाटर को लेने अंबिकापुर गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलसेड़ी गांव पहुंचा. जहाँ बदमाशों ने टमाटर व्यवसाई को जंगल के पास बुलाकर उसके पास रखे 80 हजार रुपए को लूट लिया साथ ही मोबाइल को लूटकर मौके से फरार हो गए.

  • अशोकनगर-सड़क हादसे में 2 भाइयों की मौत

    - बाइक अनियंत्रित होने से हुआ हादसा
    - स्पीड ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर गिरी बाइक
    - गैस सिलेंडर से भरे ट्रक की चपेट में आने से मौके पर मौत
    - इंदौर के रहने वाले हैं मृतक
    - पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,
    - सिटी कोतवाली क्षेत्र के बरखेड़ी के पास की घटना

  • CG में खराब मौसम की वजह से वर्चअली हुआ मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण

    छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से हुआ. कॉलेज के लोकार्पण के लिए सीएम भूपेश बघेल व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव समेत प्रभारी मंत्री शिवकुमार डहरिया को शामिल होना था, लेकिन खराब मौसम की वजह से कोई भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाया. इसके बाद सीएम भूपेश बघेल व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने वर्चुअली अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल का लोकार्पण किया.

  • - डबरा वायरल वीडियो मामले में बड़ा एक्शन
    - फरियादी करण गोस्वामी की तरफ से FIR
    - थाना यूनिवर्सिटी ग्वालियर में 4 आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
    - गोलू और सुदीप को पुलिस ने किया गिरफ्तार
    - करण गोस्वामी और मोहसिन खान के साथ हुई थी पूर्व में मारपीट
    - मारपीट का बदला लेने के लिए आरोपियों ने की वारदात

  • रीवा न्यूज | Rewa News
    - रीवा में एक बार फिर मारपीट का वीडियो वायरल
    - पैदल अपने घर की तरफ जा रहे युवक पर बाइक से आए 4 बदमाशों ने पीटा
    - मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल

  • धार में मिला तेंदुए का शव
    - धार में मिला तेंदुए का शव, गाड़ी की टक्कर से मौत की आशंका
    - कुक्षी के ढोल्या गांव में शनिवार सुबह तेंदुआ मृत मिला
    - वन विभाग की टीम शव ले गई है
    - माना जा रहा है कि किसी गाड़ी की टक्कर लगने से तेंदुए की मौत हुई है

  • अशोकनगर न्यूज |  Ashoknagar News
    - अशोकनगर में शनिवार सुबह ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया
    - मौके पर ही दोनों की मौत हो गई
    - घटना डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के पास की है
    - बाइक से दोनों लोग गुना की ओर से आ रहे थे
    - बाइक फिसलने से दोनों रोड पर गिर पड़े, पीछे से आ रहा सिलेंडर से भरा ट्रक उनके ऊपर चढ़ गया

  • राघोगढ़ में शिवराज और सिंधिया
    - राघोगढ़ में हुआ लाड़ली बहना सम्मेलन
    - दिग्विजय के गढ़ में सिंधिया बोले-बंटाधार का रावण सा अहंकार
    - CM शिवराज का ऐलान- 15 अगस्त के बाद 50 हजार नई सरकारी भर्तियां की जाएंगी

  • Gwalior Breaking | ग्वालियर ब्रेकिंग
    - बड़ौनी पुलिस पर बदमाशों ने चलाई गोली
    - देशराज रावत और उसके साथी ने बड़ौनी पुलिस पर चलाई गोली
    - हत्या के प्रयास और एससीएसटी एक्ट के मामले में फरार आरोपी को पकड़ने पहुंची थी पुलिस
    - गोली चलने से मीट मार्केट में मची अफरा तफरी
    - बदमाशों की गोली से बाल बाल बचे पुलिस कर्मी

  • रीवा न्यूज | Rewa News
    रीवा जिले में दलित युवक की जूतों से पिटाई करने के बाद जूतों की माला पहना कर जुलूस निकाले का मामला सामने आया है. मामला लगभग 1 सप्ताह पुराना है. जहां गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में युवक की चप्पलों से पिटाई की खबर वायरल होने के बाद युवक का हौसला बढ़ा और उसने आप पीड़ा बताई है.

  • खरगोन न्यूज | Khargon News
    - बरसाना कालोनी में विद्युत पोल पर फैला करंट
    - सड़क से गुजर रही गायों के झुंड में से एक गाय की मौत
    - गाय की मौत का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

  • रायगढ़ न्यूज | Raigarh News
    - स्कूटी पर शराब परिवहन करने वाले आरोपी गिरफ्तार
    - 90 पाव देशी प्लेन शराब और स्कूटी जब्त
    - सावित्री नगर की ओर से अवैध बिक्री के लिये शराब लेकर जा रहा था युवक
    - मुखबिर की सूचना पर जोर की जूटमिल पुलिस ने किया कार्रवाई

  • अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा
    - केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 14 जुलाई को फिर आ सकते हैं छत्तीसगढ़
    - चुनावी रणनीतियों पर होगा मंथन
    - पिछली बैठक में बीजेपी नेताओं को मिले टास्क की लेंगे जानकारी
    - विधायकों की सर्वे रिपोर्ट भी हो सकती है तैयार
    - वरिष्ठ नेताओं को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

  • उज्जैन न्यूज
    - बड़नगर से कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल का वीडियो वायरल
    - कहा- मुझे BJP ने बोला 2 कमरे भरा जाएंगे राज्य मंत्री पद भी देंगे
    - बताया दलबदल के लिए मुझे था 40-45 करोड़ का ऑफर
    - मंडलम एवं सेक्टर कमेटी की बैठक में पहुंचे थे मोरवाल

  • सीधी पेशाब कांड
    सीधी पेशाब कांड -जिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने भोपाल से लौटे आदिवासी दसमत कोल के पहुंचे घर, पीड़ित दसमत का किये गंगाजल से शुद्धीकरण, कहा पेशाब चेहरे पर की गई थी और धोया पाव गया था.

  • Ujjain News | उज्जैन न्यूज
    - नशे में चूर बड़नगर SDM का वीडियो वायरल
    - बुजुर्ग किसान को बुरी तरह दुत्कारा
    - वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
    - अपनी समस्या सुनाने आया था किसान

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आज के कार्यक्रम
    - सुबह 11.30 बजे स्मार्ट सिटी पार्क में पौधरोपण करेगें
    - दोपहर 12.45 पर गुना पहुंचेंगे शिवराज
    - दोपहर 1.15 बजे राधौगढ़ में महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे
    - लाडली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं से करेंगे संवाद
    - राधौगढ़ में विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण
    - शाम 4 बजे भोपाल के रविन्द्र भवन में स्वर्गीय स्वामी प्रसाद लोधी जी के पुण्य स्मरण दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे
    - शाम 6.30 बजे विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर वीसी के माध्यम से बैठक करेंगे
    - शाम 7 बजे सीएम हाउस में कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे
    - शाम 8 बजे सीएम हाउस में टिफिन बैठक में शामिल होंगे

  • शिवराज कैबिनेट में पास होंगे ये 4 फैसले
    - वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट में हो सकता है 10 हजार करोड़ से ज्यादा का प्रस्ताव
    - मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक किया जा सकता है अनुमोदन
    - मध्य प्रदेश निवेश संवर्धन संशोधन विधेयक का किया जा सकता है अनुमोदन
    - बिजली खरीदी एग्रीमेंट के तहत स्थापित बिजली परियोजनाओं के संबंध में भी हो सकता है निर्णय

  • MP WEATHER | मध्य प्रदेश मौसम
    - मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय
    - प्रदेश के 6 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेज अलर्ट
    - 25 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट
    - मौसम में विशेष परिवर्तन का अनुमान नहीं

  • अंबिकापुर न्यूज | Ambikapur News
    अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज भवन का लोकार्पण करेंगे सीएम भूपेश बघेल
    उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव सहित जिले के प्रभारी मंत्री शिव कुमार डहरिया रहेंगे मौजूद
    मेडिकल कॉलेज को 30 एकड़ से अधिक भूमि पर 374 करोड़ से अधिक की लागत से बनाया गया है
    जिसमें मेडिकल कॉलेज के लिए 125 सीट आरक्षित की गई है

  • आज टिफिन पार्टी करेंगे सीएम शिवराज
    - मंत्रियों के साथ टिफिन पार्टी करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
    - मुख्यमंत्री निवास में होगी टिफिन बैठक
    - विधानसभा के मानसून सत्र पर चर्चा और कैबिनेट की बैठक भी होगी
    - सभी मंत्री अपना- अपना टिफिन लेकर आएंगे
    - सांसद और विधायक इस तरह के आयोजन कर चुके हैं

  • कहां रहेंगे मुख्यमंत्री
    आज सीएम भूपेश बघेल सरगुजा के दौरे पर जाएंगे. वहीं मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान राजधानी भोपाल में ही रहने वाले हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link