लोकसभा चुनाव के लिए फुल तैयारी में कांग्रेस, छत्तीसगढ़ में उतारेगी इतनी महिला उम्मीदवार!
Chhattisgarh News: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस फुल फॉर्म में नजर आ रही है. रविवार को रायपुर दौरे पहुंची महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने प्रदेश की 4 सीटों पर महिला उम्मीदवारों को उतारने की बात कही. पढ़ें पूरी खबर-
Loksabha Election 2024: आने वाले कुछ महीनों में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने पूरी तैयारी कर ली है. यही कारण है कि इस चुनाव में कांग्रेस महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण लागू करने की बात कह रही है. महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा रविवार को रायपुर पहुंची. अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन उन्होंने छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से 4 सीटों पर महिला उम्मीदवार बनाने को लेकर बयान दिया.
महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण!
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने आगामी लोकसभा चुनाव में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की बात कही. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से 4 सीटों पर महिलाओं को उम्मीदवार बनाने की कोशिश रहेगी.
अलका लांबा ने कहा- आगामी राज्यों में होने वाले चुनाव में नारी के सम्मान में चुनाव लड़ा जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने भारत जोड़ो न्याय यात्रा में महिलाओं से शामिल होने की अपील की. उन्होंने कहा- INDIA अलायंस जल्द ही उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करेगी.
इन महिला नेताओं को बनाया जा सकता है उम्मीदवार
अलका लांबा के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में कई नामों की चर्चा तेज हो गई है. इसमें ज्योत्सना महंत, अनिला भेड़िया, संगीता पोर्ते और शशि सिंह का नाम शामिल है. कोरबा से मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत को एक बार फिर से टिकट देने की चर्चाएं होने लगी हैं. उनके अलावा अनिला भेड़िया को कांकेर से और सरगुजा से संगीता पोर्ते और शशि सिंह का नाम सामने आ रहा है.
भूपेश बघेल नहीं लड़ेंगे चुनाव
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है. सियासी गलियारों में चर्चाएं चल रही थी कि भूपेश बघेल को राजनांदगांव से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है. इन अटकलों पर उन्होंने विराम लगा दिया है. कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा था. इसे लेकर जब भूपेश बघेल से सवाल पूछा गया तो उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार करते हुए कहा- 'मैं तो विधायक हूं, मैं प्रदेश भर में घूम-घूमकर प्रचार करना चाहता हूं. मैं समझता हूं ये जिम्मेदारी मिलेगी तो ज्यादा अच्छा होगा.'