रायपुर/राजेश निषाद:  BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपनी नई टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में छत्तीसगढ़ से रमन सिंह, सांसद सरोज पांडेय और लता उसेंडी का नाम भी शामिल है. लिस्ट जारी होने के बाद CM भूपेश बघेल ने BJP की नई टीम पर तंज कसा है. उन्होंने कहा- चुनाव को देखते हुए इन लोगों का कद थोड़ा बढ़ाया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CM बघेल ने कसा तंज: CM बघेल ने कहा- अभी तो कार्यकारिणी में धर्मलाल कौशिक को भी लिए न थोड़े दिन पहले. साथ ही नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में छत्तीसगढ़ से दो महिलाओं को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि चुनावों को देखते हुए इनका कद बढ़ाया गया है. लता उसेंडी तो पहले डॉ. रमन सिंह की मंत्रिमंडल में रही हैं, जबकि सरोज पांडे की अपनी पहचान है. बता दें कि  छत्तीसगढ़ से रमन सिंह, सांसद सरोज पांडेय और लता उसेंडी तीनों को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. 


स्मृति ईरानी के बयान पर कही ये बात
मणिपुर हिंसा मामले में केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के छत्तीसगढ़ का जिक्र बार-बार किए जाने पर CM बघेल ने कहा- ये ध्यान भटकाने के लिए है. छत्तीसगढ़ में जो घटना घटी है उसकी कोई तुलना मणिपुर की घटना से नहीं की जा सकती है. जानबूझ के जो इलेक्शन गोइंग स्टेट है उसका नाम लेने के पीछे उद्देश यही है की एक तीर से दो निशाना लगाया जाए लेकिन वो असफल हैं. छत्तीसगढ़ की किसी घटना की तुलना मणिपुर से नहीं की जा सकती है. 


ये भी पढ़ें-   मासूम के साथ गैंगरेप करने वाले आरोपियों के घर चला बुलडोजर, बच्ची की हालत नाजुक


PM मोदी पर साधा निशाना
CM बघेल ने आगे कहा- प्रधानमंत्री जी भी यही कर रहे थे. राजस्थान और छत्तीसगढ़ का नाम लिए थे. मणिपुर में डबल इंजिन की सरकार है. 99 दिन हो गया है उसमें वो कुछ कर नहीं पा रहे हैं. ह्यूमन राइट जो है मणिपुर नहीं जा रही. छत्तीसगढ़ आ रही है. उनका यहां स्वागत है लेकिन वो मणिपुर तो जाएं. दूसरी बात यह है कि केंद्र सरकार इसमें लगी है कि वो वीडियो वायरल कौन किया है,उसको खोज रहे हैं, तो गलत दिशा में प्रयास किया जा रहा है. 


20 सांसद आज मणिपुर रवाना हुए हैं. लोकसभा-राज्यसभा दोनों बाधित हैं. प्रधानमंत्री को हठधर्मिता नहीं करनी चाहिए , वो हठधर्मिता छोड़े और लोकसभा और राज्यसभा दोनों में जवाब दें. 



 


दीपक बैज ने बी कसा तंज
छत्तीसगढ़ PCC चीफ दीपक बैज ने तंस कसते हुए कहा- नई टीम के लिए बधाई. सरकार बनाने का सपना देख रही बीजेपी. इनके केंद्रीय नेता पहुंच रहे. रात भर मीटिंग हो रही है. वहीं, बस्तर से आदिवासी नेत्री लता उसेंडी को जगह मिलने पर बैज ने कहा- मैं तो बधाई दूंगा. देर कर दिए. इनके हाथ से बस्तर निकल गया इसलिए ये कोशिश कर रहे हैं. इससे कुछ फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि जनता कांग्रेस के साथ है. जल्द ही हम लोग भी नई टीम बनाएंगे.