Top News Madhyapradesh chhattisgarh: भोपाल/रायपुर: आज यानी 20  जनवरी से मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के 19 नगरीय निकायों में आज मतदान होगा. करीब 5 लाख 7 हजार 308 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. मतगणना और परिणाम की घोषण 23 जनवरी को होगी. राज्य निर्वाचन आयोन ने मतदान को लेकर अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.  वहीं छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में सीएम बघेल (cm bhupesh baghel)  आज गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को करेंगे भुगतान. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल का आज दूसरा दिन. स्टाइपेंड की मांग को लेकर 3000 से ज्यादा डॉक्टर करेंगे हड़ताल.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MP Nagar Nikay Chunav 2023: 19 नगरीय निकायों में वोटिंग शुरू, शाम 5 बजे तक डाले जाएंगे वोट


कहां रहेंगे मुख्यमंत्री


- मध्यप्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान के आज सुबह 10:40 पर सीएम स्वास्थ्य सुरक्षा शस्त्र (वेलोपैथी ) पुस्तक का विमोचन करेंगे. दोपहर 12 बजे प्रशासन अकादमी में IAS सर्विस मीट का शुभारंभ मुख्यमंत्री करेंगे.
- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को भुगतान करेंगे . हितग्राहियों को 8 करोड़ 3 लाख रूपए का करेंगे भुगतान. वर्चुअल रूप से मुख्यमंत्री भूपेश हितग्राहियों को करेंगे भुगतान. 


छत्तीसगढ़ की खबरों में क्या?


- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को करेंगे भुगतान. हितग्राहियों को 8 करोड़ 3 लाख रूपए का करेंगे भुगतान. वर्चुअल रूप से मुख्यमंत्री भूपेश हितग्राहियों को करेंगे भुगतान. गोबर से 9 हजार 709 लीटर प्राकृतिक पेंट निर्मित. 4 हजार 854 लीटर प्राकृतिक पेंट के विक्रय से 11 लाख से अधिक की आय. गोबर से प्राकृतिक पेंट उत्पादन की 38 इकाईयां निर्माणाधीन. गौठानों में अब तक 1 लाख 20 हजार 171 लीटर गौमूत्र क्रय. ब्रम्हास्त्र और जीवामृत की बिक्री से 24 लाख की आय.


- इसके अलावा आज से भाजपा की 2 दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति बैठक अम्बिकापुर में होगी. विजय छत्तीसगढ़ मिशन को लेकर कार्यसमिति में होगी चर्चा. आगामी कार्ययोजना को लेकर भी कार्यसमिति में होगी चर्चा. प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता होंगे शामिल.


मध्यप्रदेश की खबरों में क्या?
- एमपी की 19 नगरीय निकायों में आज मतदान होगा. करीब 5 लाख 7 हजार 308 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. सरकार ने उन 19 नगरीय निकाय क्षेत्रों में सामान्य एवं सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है, जहां आज मतदान होना है.


- इसके अलावा हारी हुई सीटों पर कांग्रेस का फोकस रहेगा. आज टीकमगढ़ और निवाड़ी दौरे पर पीसीसी चीफ़ कमलनाथ रहेंगे. टीकमगढ़ में मंडलम ,सेक्टर की बैठक कमलनाथ लेंगे. यहां एक जनसभा को भी संबोधित पीसीसी चीफ करेंगे.


कैसा रहेगा मौसम
वहीं मध्यप्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड से मामूली राहत मिली है. हालांकि चार जिलों में शीतलहर का एलर्ट भी जारी हुआ है.. उमरिया, छतरपुर, ग्वालियर, और दतिया जिलों में शीतलहर चलने के आसार मौसम विभाग ने जताए है. आज से न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी की संभावना भी होगी. फिलहाल सबसे कम न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक नौगांव में दर्ज किया गया है. अधिकतर जिलों में 7 डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान पहुंचा है...