Madhya Pradesh Mausam: मध्य प्रदेश में शनिवार, रविवार और सोमवार को मूसलाधार बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए. लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बीच मौसम विभाग ने एक राहतभरी खबर दी है. विभाग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक आज प्रदेश में अति भारी बारिश नहीं होगी. कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने के आसार हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन जिलों में मध्यम बारिश के आसार
मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. मंगलवार को रीवा,शहडोल,जबलपुर,उज्जैन संभाग के जिलों के साथ-साथ  खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी जिलों में मध्यम बारिश के आसार हैं.