MP Weather News: एमपी में आज अतिभारी बारिश से राहत, इन जिलों में बरसेंगे बादल, जानें छत्तीसगढ़ का मौसम
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में तबाही मचाने वाली मूसलाधार बारिश से आज लोगों को राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने प्रदेश में अतिभारी बारिश नहीं होने की बात कही है. जानिए आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम-
Madhya Pradesh Mausam: मध्य प्रदेश में शनिवार, रविवार और सोमवार को मूसलाधार बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए. लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बीच मौसम विभाग ने एक राहतभरी खबर दी है. विभाग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक आज प्रदेश में अति भारी बारिश नहीं होगी. कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने के आसार हैं.
इन जिलों में मध्यम बारिश के आसार
मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. मंगलवार को रीवा,शहडोल,जबलपुर,उज्जैन संभाग के जिलों के साथ-साथ खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी जिलों में मध्यम बारिश के आसार हैं.