Narayanpur BJP Leader Murder:  छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां काफी ज्यादा तेज हो गई है. बीजेपी कांग्रेस चुनाव को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि नारायणपुर जिले के बीजेपी जिला उपाध्यक्ष की नक्सलियों ने हत्या कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान हुई हत्या 
मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि नक्सलियों ने इस वारदात को तब अंजाम दिया जब वे भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगने गए थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने इस वारदात को गोली और टंगिया से अंजाम दिया हुआ है. 


नक्सलियों ने हत्या करने के बाद नारे लगाते हुए घटना स्थल से भाग खड़े हुए. वहीं भाजपा नेता के शव को जिला अस्पताल लाया गया जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं सहित नगर के नागरिक बड़ी संख्या में पहुंचे.  


बता दें कि नक्सलियों ने पर्चे फेंककर चुनाव प्रचार भाजपा नेता के आने पर जान से मारने की बात लिखी थी, घटना के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष रूपसाय सलाम ने निंदनीय बताया जबकि एसपी पुष्कर शर्मा ने कहा कि अज्ञात नक्सलियों द्वारा भाजपा नेता रतन दूबे की हत्या की है मामले की पूरी जांच कर कार्यवाही की जाएगी. 


अपडेट जारी है