PBKS vs RR Dream11: राजस्थान के लिए करो या मरो का मुकाबला आज, लेकिन आपको ये खिलाड़ी बनाएंगे करोड़पति!
PBKS vs RR Dream Prediction: आईपीएल में का रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है. आज का मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॅायल्स से होगा. ये मैच धर्मशाला स्टेडियम (Dharamshala Stadium) में खेला जाएगा.
PBKS vs RR Dream 11: आईपीएल (IPL)में कल रात हुए मुकाबले में कोहली की करिश्माई बैटिंग की वजह से बैंगलोर ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकार रखी है, आज का मुकाबला भी काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)और पंजाब किंग्स (Punjab Kings)दोनों के लिए ये मैच अहम है, खास करके राजस्थान के लिए क्योंकि अगर प्लेऑफ में राजस्थान पहुंचना चाहती है तो इसे ये मैच हर हाल में जीतना होगा, आज के इस मैच में कौन सा खिलाड़ी आपके लिए लकी साबित हो सकता है कौन सा खिलाड़ी ड्रीम प्वाइंट्स (Dream 11 points) बड़ा सकता है ये जानकारी आपको यहां से मिल सकती है.
धर्मशाला के आंकड़े
आज का ये मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में खेला जाएगा, यहां की पिच की बात करें तो ये पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद करती है, यहां की पिछले मुकाबले की बात करें काफी अच्छा स्कोर बना था, ऐसे में आज दोनों टीमें कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगी.
इन पर होगी निगाहें
इस मैच में दर्शकों की निगाहें पंजाब के ऑलराउंडर लिविंगस्टन पर टिकी होंगी, जिन्होंने पिछले मुकाबले में बेहतरीन पारी खेली थी, ऐसे में राजस्थान के गेंदबाजों को उनसे सतर्क रहने की जरूरत है, इसके अलावा राजस्थान की बात करें तो उसके पास भी कई ऐसे बल्लेबाज हैं जो मैच का रुख पलट सकते हैं. आज के इस मैच में कौन सा खिलाड़ी आपको पैसा जिता सकता है, यहां जानें.
ये भी पढ़ें: Energy Drink: गर्मियों में बेल के जूस से मिलेगी भरपूर एनर्जी, जानिए कैसे करें सेवन
पहली ड्रीम टीम
कैप्टन - यशस्वी जायसवाल
उप कैप्टन - लिविंगस्टोन
विकेटकीपर - संजू सैमसन
ऑलराउंडर - आर अश्विन, सिकंदर रजा, जेसन होल्डर
बल्लेबाज - शिखर धवन, जोश बटलर, हेटमायर
गेंदबाज - अर्शदीप सिंह, चहल, ट्रेंट बोल्ट
ये भी पढ़ें: Benefits of Raat Rani Plant: इन समस्याओं का रामबाण इलाज है रातरानी का पौधा, फायदे जानकर चौक जाएंगे आप
दूसरी ड्रीम टीम
कैप्टन - संजू सैमसन
उप कैप्टन - शिखर धवन
विकेटकीपर - जीतेश शर्मा
ऑलराउंडर - सिकंदर रजा, लिविंगस्टोन
बल्लेबाज - अनमोल प्रीत सिंह, जोश बटलर, यशस्वी जायसवाल
गेंदबाज - कांगिसो रबाडा, यजुवेंद्र चहल, हरप्रीत बरार
डिस्क्लेमर: जिस भी एप पर आप अपनी आईपीएल की टीम बना रहे हैं, वो बहुत आसान है. इसलिए इसकी आदत आपको लग सकती है. इसमें आपका वित्तिय जोखिम भी शामिल है. इसलिए आप इसे अपनी जिम्मेदारी पर ही खेलें. हम आपको इसके लिए प्रोत्साहित नहीं करते हैं. इस खबर का मकसद आपको जानकारी से अपडेट रखना है.