Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के आदिवासियों की 10 अजब-गजब प्रथाएं, नहीं मालूम होगी आपको ये जानकारी

Tribal Traditions: छत्तीसगढ़ राज्य आदिवासी बाहुल्य राज्य है. यहां की कुल आबादी की 30 फीसदी जनंसंख्या ट्राइबल है. आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अलग-अलग ट्राइबल ग्रुपों के करीब 78 लाख लोग रहते हैं. वैसे तो पूरे छत्तीसगढ़ में आदिवासी रहते हैं लेकिन मुख्य तौर पर बस्तर और सरगुजा में इनकी बड़ी आबादी रहती है. इनके अपने त्योहार, देवता, धर्म, भाषा, बोली और प्रथाएं हैं. आइए जानते हैं आदिवासियों कि कुछ ऐसी प्रथाओं के बारे में जानते हैं जिनको सुन आप हैरान रह जाएंगे.

रुचि तिवारी Apr 21, 2024, 17:16 PM IST
1/10

75 दिन का दशहरा

75 दिन का दशहरा पूरे देश में भले ही शारदीय नवारात्रि के बाद रावण के वध पर दशहरा मनता है, लेकिन बस्तर के आदिवासी हरियाली अमावस्या से ही दशहरा मनाना शुरू कर देते हैं. सावन के महीने में पड़ने वाली हरियाली अमावस्या से 75 दिनों तक ये दशहरा मनाया जाता है, जिसे बस्तर दशहरा भी कहा जाता है. इस दौरान आदिवासी रावण नहीं जलाते बल्कि,लकड़ी का रथ बनाते हैं और मुरिया महाराज का दरबार लगाकर जनता की समस्याएं सुनते हैं.

 

2/10

मृतक स्तंभ गुड़ी

मृतक स्तंभ 'गुड़ी' दक्षिण बस्तर में मारिया और मुरिया जनजाति में मृतक स्तंभ 'गुड़ी'बनाने की प्रथा है. इस प्रथा के चलते परिजन के मरने के बाद जिस जगह उन्हें दफनाया जाता है, वहां 6 से 7 फीट ऊंचा, चौड़ा और नोकीला पत्थर रख दिया जाता है. यह पत्थर दूर पहाड़ी से लाया जाता है और इसे लाने में गांव के अन्य लोग भी मदद करते हैं. 

 

3/10

लड़का-लड़की चुनते हैं अपना जीवनसाथी

लड़का-लड़की चुनते हैं अपना जीवनसाथी गोंड और मारिया जनजाति में घोटुल की प्रथा है. इस प्रथा के तहत घोटुल गांव के किनारे बनी एक मिट्टी की झोपड़ी होती है. कई बार घोटुल में दीवारों की जगह खुला मंडप भी होता है.यहां लड़का-लड़की अपनी पसंद का जीवनसाथी चुनते हैं. वे एक से ज्यादा साथी भी चुन सकते हैं.

 

4/10

आदिवासियों का लिव इन रिलेशनशिप पैठू

आदिवासियों का लिव इन रिलेशनशिप 'पैठू' बस्तर में लड़की शादी करने से पहले अपनी पसंद के लड़के के घर जाकर रह सकती है.इस प्रथा को आदिवासी पैठू कहते हैं. लड़की अपने पसंद के लड़के के घर जब जाती है तो ससुराल पक्ष की ओर से उसपर पानी डालने की एक रस्म अदा की जाती है. लड़की को यदि लड़के के साथ उसके परिवार वाले भी पसंद आ गए तो उसके बाद रीति-रिवाज से दोनों की शादी कर दी जाती है.

 

5/10

आदिवासियों का उधलका विवाह

आदिवासियों का उधलका विवाह इस विवाह के तहत कोई भी युवक किसी पब्लिक प्लेस पर लड़की का हाथ पकड़ सकता है.अगर लड़की आपत्ति नहीं करती तो लड़का उसे अपने घर ले जाता है और समाज को उधलका विवाह के बारे में बताता है. आम तौर पर यह मेलों और त्योहारों पर किया जाता है.

 

6/10

लड़का देता है दहेज

लड़का देता है दहेज बस्तर की भतरा, दोरला और महारला जनजातियों में जब कोई जोड़ा शादी करने का फैसला करता है, तो 'दहेज' लड़का देता है. यह दहेज आमतौर पर उत्सव का खर्च या महुआ शराब के रूप में दिया जाता है. इसे महला कहा जाता है. इसमें पैसा, बकरी, बैल या सूअर भी शामिल हो सकते हैं.

 

7/10

तलाक भी आसान बैगा जनजाति में तलाक के नियम सरल हैं. अगर कोई जोड़ा यह तय कर ले कि वे अब साथ नहीं रहना चाहता है और अगर महिला अलग होने की पहल करती है, तो महिला के नए साथी को शादी या महुआ के लिए पुराने साथी द्वारा उठाए गए खर्च की भरपाई करनी होती है.

 

8/10

दूध नहीं पीते छत्तीसगढ़ की कई जनजातियों के खान-पान में दूध शामिल नहीं हैं. दरअसल, उन्हें चिंता है कि अगर वे गाय का दूध लेंगे, तो फिर बछड़ा क्या पिएगा. अपने खेतों के लिए खाद (गोबर) प्राप्त करने के लिए वे गाय पालते हैं.

 

9/10

गुप्त पूजा में कुम्हड़े की बलि  बस्तर में स्थित दंतेवाड़ा 52 शक्तिपीठों में से एक है. नवरात्रि में यहां गुप्त पूजा की जाती है और इसमें जीव बलि की कूप्रथा सदियों पहले समाप्त कर दी गई. इसके बाद से पूजा में प्रतीकात्मक तौर पर कुम्हड़े (एक प्रकार का कद्दू) की बलि दी जाती है. यह पूजा पंचमी की रात मंदिर के मुख्य पुजारी अपने करीबी सहयोगियों के साथ करते हैं. आधी रात को होने वाली इस पूजा में अन्य लोगों का मंदिर में प्रवेश वर्जित कर दिया जाता है.

 

10/10

समुदाय बच्चे को पालता है

समुदाय बच्चे को पालता है छत्तीसगढ़ की बैगा जनजाति में यदि माता-पिता अलग होने का फैसला करते हैं और दोनों बच्चे की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते हैं, तो समुदाय एक अभिभावक को नियुक्त करता है जो 15 साल की उम्र तक बच्चे का पालन-पोषण करता है. गांव के बाकी लोग भी इसमें सहायता करते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link