रेलवे का श्रद्धालुओं को बड़ा तोहफा; महाकुंभ में छत्तीसगढ़ से प्रयागराज दौड़ेंगी ये 5 स्पेशल ट्रेनें

Chhattisgarh Special Train: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ को लेकर जोरदार तैयारियां चल रही है, सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ खुद कार्यक्रम स्थल पर हो रहे कामों की जानकारी हासिल कर रहे हैं, महाकुंभ में 40 से 45 करोड़ लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. रेलवे भी यहां पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहता. इसी बीच तीर्थ यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. बता दें कि छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जाने के लिए रेलवे 5 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. जानिए.

अभिनव त्रिपाठी Dec 27, 2024, 13:14 PM IST
1/8

प्रयागराज में महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी 2025 तक चलेगा, महाकुंभ की शुरुआत पौष पूर्णिमा के दिन होगी और समापन महाशिवरात्रि के दिन होगा.

2/8

छत्तीसगढ़ से प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने मेला स्पेशल ट्रेन चलाई हैं. जानिए इनका शेड्यूल क्या रहेगा और किन रेलवे स्टेशन से बोर्डिंग की सुविधा मिलेगी. 

3/8

मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि दक्षिण रेलवे से चलने वाली पांच महाकुंभ स्पेशल ट्रेन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के गोंदिया, बालाघाट और नैनपुर होकर गुजरेगी.

4/8

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा तीन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रायगढ़-वाराणसी, दुर्ग-वाराणसी और बिलासपुर-वाराणसी के मध्य तीन फेरे के लिए चलाई जा रही है.

5/8

ट्रेन नंबर 08251/08252 रायगढ़-वाराणसी-रायगढ़ कुंभ मेला स्पेशल, ट्रेन नंबर 08791/08792 दुर्ग-वाराणसी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल और ट्रेन नंबर 08253/08254 बिलासपुर-वाराणसी-बिलासपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन व्हाया बिलासपुर, कटनी, प्रयागराज के मार्ग से चलाई जा रही है.

6/8

दक्षिण रेलवे से चलने वाली पांच महाकुंभ मेला ट्रेन में 06005/06006 कन्याकुमारी-गया- कन्याकुमारी साप्ताहिक कुंभ मेला स्पेशल चलेगी. 

7/8

इसके अलावा ट्रेन नंबर 06021/06022 कोचुवेलि-गया-कोचुवेलि साप्ताहिक कुंभ मेला स्पेशल चलाने का प्रावधान रेलवे के द्वारा किया गया है. साथ ही साथ बता दें कि ट्रेन नंबर 06001/06002 चेन्नई सेंट्रल-गोमती नगर-चेन्नई सेंट्रल साप्ताहिक कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. 

8/8

ट्रेन नंबर 06003/06004 कन्याकुमारी-बनारस-कन्याकुमारी साप्ताहिक कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन रेलवे के द्वारा चलाई जाएगी. ट्रेन नंबर 06007/06008 कोचुवेलि-बनारस-कोचुवेलि साप्ताहिक कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन भी इसमें शामिल हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link