Photos: आंखों में आंसू, मन में गुस्सा, बीजापुर नक्सली हमले के शहीदों को अंतिम विदाई, CM ने खुद दिया कंधा

Bijapur Naxalite Attack: बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने शहीद जवानों की अर्थी को कंधा दिया.

अर्पित पांडेय Jan 07, 2025, 14:26 PM IST
1/6

सीएम ने दी श्रद्धांजलि

सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बीजापुर जिला मुख्यालय पहुंचकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान पुलिस और सुरक्षाबलों के सीनियर अधिकारियों ने भी जवानों को अंतिम विदाई थी.

2/6

परिजनों का रो-रोक बुरा हाल

नक्सलियों के कायराना हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था, इस हमले में किसी ने अपना पति खोया है तो किसी ने अपना बेटा तो किसी ने अपना पिता. सीएम ने शहीद जवानों के परिजनों मुलाकात कर उन्हें हिम्मत बंधाई.

3/6

सीएम ने दिया अर्थी को कंधा

सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने शहीद जवानों की अर्थी को कंधा दिया और उन्हें अंतिम सलामी दी.

4/6

बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि 'यह कायराना हमला न केवल हमारे जवानों पर, बल्कि लोकतंत्र और शांति के मूल्यों पर प्रहार है, जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, नक्सलियों के खात्मे के लिए अभियान निरंतर जारी रहेंगे.'

5/6

नक्सलवाद सहन नहीं होगा

'किसी भी हाल में हिंसा और आतंक को सहन नहीं किया जाएगा, हमारी सरकार बस्तर संभाग में शांति स्थापित करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है और मार्च 2026 तक प्रदेश में नक्सलवाद समाप्त होकर ही रहेगा.'

6/6

राजकीय सम्मान के साथ विदाई

नक्सलियों की इस कायराना हरकत में 8 जवान शहीद हुए हैं, जबकि गाड़ी चला रहे ड्राइवर भी शहीद हो गए थे, बीजापुर जिला मुख्यालय पर सभी को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link