Father`s Day 2023: सोशल मीडिया पर फादर्स डे के मौके पर आई मीम्स की बाढ़, तस्वीरें देख नहीं रुकेगी हंसी

Father`s Day Memes Viral: दुनिया भर में आज फादर्स डे मनाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर जहां लोग अपने पिता के प्रति प्यार इजहार करने के लिए स्टेटस अपडेट कर रहे हैं, उस बीच ऐसे मीम्स की बाढ़ आ गई है, जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. मीम्स में ऐसे-ऐसे रिएक्शन हैं, जिन्हें आप काफी हद तक खुद से रिलेट भी करेंगे. तो आइए तस्वीरों में देखिए वही मीम्स जो आपकी यादों को ताजा कर देंगे और आपको हंसकर लोट-पोट होने के लिए मजबूर कर देंगे.

रुचि तिवारी Jun 19, 2023, 05:58 AM IST
1/9

हर परिस्थिति में अपने बच्चे और परिवार के लिए ढाल बनकर रहते हैं पापा. 

2/9

पापा को सब मालूम है- जब भी आप अपने पापा के सामने ज्ञान देने लग जाते हैं तो हमेशा वे कह देते हैं कि हां-हां मालूम है. चल बाप को मत सिखा. 

3/9

हर परिस्थिति में थामे रखा. 

4/9

कभी भी जिंदगी में कैसे भी हालात हों, पापा सब संभाल लेते हैं.

5/9

बस...जैसे ही मोबाइल पापा के हाथ में जाए. सांस रुकने लग जाती है. 

6/9

कितना भी टल्ली हो जाओ, लेकिन पापा का फोन आते ही सारा नशा उतर जाता है.

7/9

संडे का दिन और दोपहर तक सोते रहने पर पापा का रिएक्शन...

8/9

हर मस्ती से लेकर मैटर तक में शामिल रहने वाले दोस्त 'जिंदगी भर काम नहीं आएंगे'

9/9

हैप्पी फादर्स डे... हर एक चीज के लिए जो आपने सिर्फ हमारी खुशी के लिए की...

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link