Anokhi Barat: इस खास परंपरा को निभाने के लिए निकाली गई अनोखी बारात; पड़ाव की तस्वीरें हुईं वायरल
Kanker Bailgadi Me Anokhi Barat: छत्तीसगढ़ के कांकेर से एक अनोखी बारात (Unique Wedding Procession) की फोटो वायरल हो रही है. जिसमें गोंडवाना समाज (Gondwana Samaj) के युवक की बारात को परंपरा निभाने (Save Tradition) के लिए बैगलगाडी (Bullock Cart) में निकाला गया.
Bailgadi Me Anokhi Barat: इन दिनों बड़ी-बड़ी लक्जरी गाड़ियों में दूल्हे की बारात निकलने की परंपरा है. लोग बारात को अत्याधुनिक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. ऐसे में अपनी परंपरा को निभाते हुए कांकेर में एक अनोखी बारात निकाली गई.
ये अनोखी बारात कांकेर जिले के पीपली गांव में देखने को मिली है. जिसे देखकर लोग काफी प्रशंसा कर रहे हैं कि ऐसा भी इस आधुनिक युग में हो सकता है.
गोंडवाना समाज के बड़गांव सर्कल के अध्यक्ष ने अपनी शादी में पुरानी परंपरा को जीवित रखने के लिहाज से बैलगाड़ी में बारात ले गए.
बारात पीपली गांव से 15 किलोमीटर दूर कर्कापाल ले जाया गया जहां शंभू सलाम की शादी सविता के साथ कल रात्रि में संपन्न हुआ.
इस अनोखी बारात में 15 बैलगाड़ियों में तकरीबन 100 बाराती शामिल हुए. जिसमें लोगों के अंदर खासा उत्साह देखने को मिला.
अनोखी बारात में ढोल नगाड़े की कोई कमी नहीं रही. यहां जमकर गाजे बाजे चले जिसमें बारातियों ने जमकर आनंद लिया.
बारातियों को बैलगाड़ियों में आते देख वधु पक्ष के लोग भी हैरान और खुश हुए खैर परंपरा निभाती बारात का स्वागत भी उम्दा तरीके से किया गया.
अब इस बारात की बड़गांव इलाके में काफी चर्चा हो रही है. साथ ही इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.