Netaji ka Chatbox: भूपेश बघेल को लेकर डिप्टी CM ने किया पोस्ट, सोशल मीडिया में गूंजी `हर-हर महादेव` की गूंज

Netaji ka Chatbox: छत्तीसगढ़ में रविवार को दिनभर पूर्व CM भूपेश बघेल और महादेव ऐप लोगों के बीच चर्चा का विषय रहा. ये चर्चाएं सिर्फ लोगों के बीच राज्य में नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी होती रही.डिप्टी CM अरूण साव ने भी भूपेश बघेल को लेकर एक पोस्ट किया, जिस पर यूजर्स ने अलग-अलग रिएक्शन दिए. नेताजी का चैटबॉक्स में पढ़िए क्या-क्या कमेंट आए-

रुचि तिवारी Sun, 17 Mar 2024-8:27 pm,
1/8

Netaji ka Chatbox: महादेव ऐप केस में छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है. इस मामले में बघेल का नाम सामने आने के बाद राज्य में रविवार को दिनभर लोगों के बीच इसे लेकर चर्चाएं होती रहीं. लोगों के साथ-साथ राजनीतिक गलियारों में भी निशाना साधने का दौर जारी रहा. प्रदेश के डिप्टी CM अरूण साव इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिस पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आए और 'हर-हर महादेव' की गूंज सुनाई दी. पढ़िए नेताजी का चैटबॉक्स- 

2/8

डिप्टी CM अरूण साव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- अपने नाम का अपमान कहां सहते महादेव! यत्र तत्र और सर्वत्र..."महादेव"! हर - हर महादेव! 

3/8

इस मामले पर छत्तीसगढ़ BJP ने भी X पर पोस्ट करते हुए लिखा- सत्ता में किए कुकर्मों का फल जनता ने दिया, अब ‘सट्टा’ में किए कुकर्मों का फल कानून देगा…

4/8

डिप्टी CM अरूण साव की पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा-  भोलेनाथ को भोला समझ लिए थे... महादेव तीसरी आंख खोल दिए...

5/8

वहीं, एक यूजर ने FIR कॉपी की तस्वीर और एक लिंक शेयर करते हुए लिखा- महादेव की कृपा.

6/8

डिप्टी CM की पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट में 'हर-हर महादेव' लिखा.

7/8

एक अन्य यूजर ने भूपेश बघेल पर हमला बोलते हुए लिखा- हवा निकल गे लबरा कका बड़बोलेपन के.

8/8

BJP छत्तीसगढ़ की पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- अच्छा.... ये जो फ्यूचर गेमिंग से 1300 करोड़ के चंदा में क्या फल मिलेगा.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link