Weekly Horoscope: इन राशि की महिलाओं को मिलेंगे प्रपोजल; वृष, कर्क और तुला वालों के साथ रहेगा गुड लक
19 जून से नया सप्ताह शुरू हो रहा है. इस सप्ताह आषाढ़ गुप्त नवरात्रि, जगन्नाथ यात्रा, विनायक चतुर्थी और भानु सप्तमी जैसे तीज-त्योहार रहेंगे. नए सप्ताह में कई बड़े परिवर्तन होने वाले हैं.
मेष- आपके लिए ये सप्ताह अच्छा रहेगा. आप खुश रहेंगे. कई दिनों बाद दोस्तों से मुलाकात होगी. बौद्धिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ सकती है. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. मित्रों और परिवार के साथ बाहर जा सकते हैं. धार्मिक जगहों पर जाकर दान-पुण्य करें.
वृष- वृष राशि वालों के लिए ये सप्ताह मिला-जुला रहेगा. अपनी सेहत पर ध्यान दें. खानपान और दिनचर्या को सही करें. पुराना रूका हुआ धन मिल सकता है. व्यापारियों को प्रॉफिट मिलेगा. किस्मत आपका साथ देगी. नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं.
मिथुन- इस सप्ताह सोच-समझकर धन खर्च करें. इस सप्ताह यात्रा के संयोग बन रहे हैं. आपको परिवार और दोस्तों का साथ मिलेगा. अपनी वाणी और क्रोध पर संयम रखें. अपनी सेहत पर ध्यान दें.
कर्क- कर्क राशि वालों को अचानक धन लाभ होगा. छात्रों को अच्छे अवसर मिलेंगे. नई नौकरी के मौके मिलेंगे. इस सप्ताह प्यार को लेकर चल रही अधूरी ख्वाहिशें पूरी हो सकती हैं. दोस्तों और परिजनों के साथ यात्रा पर जा सकते हैं. किस्मत आपका साथ देगी. आय में वृद्धि होगी.
सिंह- इस सप्ताह आपका गृहस्थ जीवन सुखद रहेगा. आपको मिलेजुले अनुभव मिलेंगे. नौकरीपेशा लोगों को बड़ी सफलता मिल सकती है. फिजूल यात्रा हो सकती है.नए संपर्क बनेंगे, जो आगे आपके लिए काफी मददगार साबित होंगे.
कन्या- यह सप्ताह कर्क राशि वालों के बहुत शुभ रहने वाला है. व्यापारियों की किस्मत खुलेगी और उन्हें धन लाभ होगा. परिवार और दोस्तों के साथ ज्यादा समय बीतेगा. नौकरीपेशा लोगों पर प्रेशर बढ़ सकता है.
तुला- तुला राशि वाले लंबे समय से जिसकी तलाश में थे, वो तलाश पूरी हो सकती है. जिंदगी में मची भागदौड़ थोड़ी थमेगी. आपको धन लाभ हो सकता है. परिवार और दोस्तों के साथ समय बीतेगा. नौकरीपेशा लोगों को नई जिम्मेदारियां मिलेंगी.
वृश्चिक- इस सप्ताह आपको अपने ऊपर ध्यान देने की जरूरत हैं. संयम बरतें. सोच-समझकर बोलें. नौकरी पेशा लोगों को भाग्य का साथ मिलेगा. अपनी सेहत का ख्याल रखें. अपनी वाणी को शांत रखें. इस सप्ताह किसी भी तरह के विवाद में फंसने से बचें. अपने क्रोध पर काबू रखें.
धनु- ये सप्ताह आपके लिए मिला-जुला होने वाला है. आपको कोई नई उपलब्धि मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे. आपके काम की तारीफ होगी. नौकरीपेशा और व्यापारियों को लाभ मिलेगा. लव लाइफ में बदलाव होगी. प्यार के रिश्तों में किसी तीसरे की एंट्री हो सकती है.
मकर- मकर राशि वालों के लिए ये सप्ताह काफी अच्छा होने वाला है. इस राशि की महिलाओं को इस सप्ताह प्रपोजल मिल सकता है. किसी नई प्रॅापर्टी खरीदने का योग बन रहा है.पत्नि से काफी ज्यादा प्रेम मिलेगा. बिजनेस के क्षेत्र में गति मिलेगी. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरुरत है. धार्मिक कार्यों में मन लगाएं.
कुंभ- कुंभ राशि की महिलाओं से इस सप्ताह कोई करीबी अपने मन की बात बता सकता है. किसी को दिया गया उधार का पैसा वापस मिल सकता है. मन में कुछ परेशानियां रहेंगी. धार्मिक कार्यों में मन लगाएं. मंदिर जाएं और पूजा-पाठ करें.
मीन- धन लाभ होगा. दोस्तों और परिजनों के साथ यात्रा पर जा सकते हैं. किस्मत आपका साथ देगी. आय में वृद्धि होगी. इस सप्ताह अवैवाहिकों के लिए विवाह का प्रस्ताव आ सकता है. नई नौकरी के मौके मिलने की संभावना है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.