Police-Naxalite Encounter In Narayanpur: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सोमवार शाम को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर स्थित नारायणपुर के अबूझमाड़ इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग जारी है. इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली सहित 3 नक्सली ढेर हो गए हैं. वहीं, घटना स्थल से एक AK-47 और भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस-नक्सली मुठभेड़
पुलिस को  घोर नक्सल प्रभावित इलाके में नक्सलियों के मौजूद होने की जानकारी मिली थी. इस सूचना के आधार पर पुलिस की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी. सोमवार को सर्चिंग के दौरान घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके जवाब में पुलिस जवानों ने भी कार्रवाई की. मुठभेड़ में 2 पुरुष और 1 महिला नक्सली ढेर हो गए हैं. वहीं, सभी जवान सुरक्षित हैं. घटना की पुष्टि एसपी प्रभात कुमार ने की है. 


हथियार बरामद
मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने मौके से AK-47 सहित अन्य हथियार बरामद किए हैं. फिलहाल, इलाके में  सर्च ऑपरेशन जारी है.


ये भी पढ़ें- 11 या 12 अक्टूबर कब मनाया जाएगा दशहरा? जानें विजयादशमी की सही तारीख और इसका धार्मिक महत्व


जानें इस साल कब-कब हुई पुलिस-नक्सल मुठभेड़


  • जनवरी-अप्रैल: छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर 3 मुठभेड़ में 42 नक्सल ढेर

  • 2 अप्रैल: बीजापुर के करचोली में 13 नक्सली ढेर

  • 5 अप्रैल: दंतेवाड़ा में 1 नक्सली ढेर

  • 15 अप्रैल: कांकेर में 29 नक्सली ढेर

  • 29 अप्रैल: नारायणपुर में 10 नक्सली ढेर

  • 10 मई: बीजापुर में 12 नक्सली ढेर

  • 23 मई: अबूझमाड़ में 8 नक्सली ढेर

  • 8 जूनः अबूझमाड़ में 6 नक्सली ढेर

  • 10 मई: बीजापुर में 12 नक्सली ढेर

  • 15 जूनः अबूझमाड़ में 8 नक्सली ढेर

  • 17 जुलाई: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर 12 नक्सली ढेर

  • 18 जुलाई: दंतेवाड़ा एक महिला नक्सली ढेर

  • 20 जुलाई: सुकमा में 1 नक्सली ढेर

  • 29 अगस्तः नारायणपुर-कांकेर बॉर्डर पर 3 महिला नक्सली ढेर

  • 3 सितंबर: दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर 9 नक्सली ढेर

  • 5 सितंबर: छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर 6 नक्सली ढेर

  • 14 सितंबर: सुकमा में एक नक्सली ढेर


ये भी पढ़ें- राजनांदगांव में आसमान से बरसी आफत! आकाशीय बिजली गिरने से 8 की मौत


इनपुट- नारायणपुर से हेमन्त संचेती की रिपोर्ट, ZEE मीडिया


छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi  हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड