Caste Census In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में एक बड़ा ऐलान भी कर दिया है. प्रियंका गांधी ने घोषणा की है कि छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जातीय जनगणना कराई जाएगी. जिसे चुनावी साल में बड़ा ऐलान माना जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार की तर्ज पर होगी जातीय जनगणना 


प्रियंका गांधी ने बस्तर के कांकेर में सभा करते हुए कहा कि जब भी जातीय जनगणना की बात होती है तो सब मौन हो जाते हैं, लेकिन हमारी सरकार जब फिर से छत्तीसगढ़ में बनेगी तो फिर यहां भी बिहार की तर्ज पर जातीय जनगणना छत्तीसगढ़ में भी कराई जाएगी. प्रियंका गांधी का यह ऐलान बड़ा माना जा रहा है कि क्योंकि बिहार के बाद अब कई प्रदेशों में जातीय जनगणना की मांग उठ रही है. ऐसे में प्रियंका ने छत्तीसगढ़ में जातीय जनगणना कराने का ऐलान सियासत गर्मा दी है. 


बस्तर से हमारा पुराना नाता 


इस दौरान प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ में इमोशनल कार्ड भी खेला, उन्होंने कहा कि बस्तर से हमारा पुराना नाता है. 1972 में मेरी दादी इंदिरा गांधी भी यहां आई थी. उस वक्त इंदिरा गांधी ने बस्तर के विकास के लिए जो कहा था वह काम आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर रहे हैं. पहले लोग बस्तर आने से डरते थे, लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही छत्तीसगढ़ में सबकुछ बदल गया है. 


बस्तर अब एक अंतरराष्ट्रीय नाम बनता जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस की सरकार ने सभी को आगे बढ़ाने का काम किया है, आज मिलेट का सबसे बड़ा प्लांट बस्तर में हैं, जबकि यहां की संस्कृति पूरी दुनिया में दिख रही है. मेरे पिता राजीव गांधी और सोनिया गांधी यहां कई बार आए हैं और सभी ने आपकी समस्याओं को सुलझाने का काम किया है. 


10 लाख आवास का भी ऐलान 


इस दौरान प्रदेश में कांग्रेस ने 10 लाख आवास का भी ऐलान कर दिया है. सीएम बघेल ने कहा कि आप लोग पांच साल और हमें मौका दीजिए, हम प्रदेश में गरीबों को 10 लाख पक्के आवास बनाकर देंगे. क्योंकि हम यहां इतना विकास करेंगे कि यहां से लोगों को कही नहीं जाना पड़ेगा. 


बता दें कि प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ में लगातार दौरे कर रही हैं, इस बार उन्होंने कांकेर का दौरा किया है, खास बात यह है कि कांकेर की सभी 3 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है, ऐसे में कांग्रेस एक बार फिर से यहां जोर लगा रही है. क्योंकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनवाने में बस्तर संभाग का सबसे अहम रोल रहा था. 


ये भी पढ़ेंः कैलाश विजयवर्गीय का नया ऐलान, 'इस काम के लिए मिलेगा 51 हजार का नगद इनाम'