Railway Gift to Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ को रेलवे का बड़ा तोहफा, इस अहम रूट के लिए मिली नई ट्रेन
Railway gift to Chhattisgarh: नए साल आने के साथ ही भारतीय रेल ने छत्तीसगढ़ को तोहफा दिया है. रेलवे की ओर से एक गाड़ी (New Special Train) चलाने का निर्णय लिया गया है. इससे रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग समेंत राज्य के सभी यात्रियों को काफी राहत होने वाली है. इस ट्रेन के चलने के बाद से रेल गाड़ियों की किल्लत कम होगी.
Railway gift to Chhattisgarh: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में ट्रेनों की किल्लत को लेकर काफी दिनों से परेशान यहां के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. भारतीय रेल (Indian Railways) ने प्रदेश को नए साल के तोहफे के रूप में एक ट्रेन (New Special Train) दी है. ये गाड़ी बिहार की राजधानी पटना से तेलांगना की राजधानी हैदराबाद (सिकंदराबाद) तक का सफर करेगी. गाड़ी छत्तीसगढ़ के सभी मुख्य स्टेशनों से होकर गुजरेगी. इससे चलने के बाद से लोगों का नागपुर (Nagpur) और हैदराबाद का सफर आसान हो जाएगा.
ऑन डिमांड स्पेशल ट्रेल
रेलवे प्रशासन ने लंबे समय से चली आर ही मांग को देखते हुए ऑन डिमांड के तहत पटना से सिकंदराबाद के मध्य एक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन पटना से 6 जनवरी से और सिकंदराबाद से 4 जनवरी से चलेगी. इस दौरान यह ट्रेन बिलासपुर जोन के बिलासपुर सहित चार स्टेशनों में 5-5 मिनट के लिए रुकेगी. संपूर्ण जोन यानी जनता को इस ट्रेन में सफर करने का मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें: इंदौरी शख्स ने काटे कुत्ते के कान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सुना दी ऐसी सजा; अब जिंदगी भर रहेगा याद
रिजर्वेशन प्रारंभ
इस ट्रेन के लिए रिजर्वेशन भी प्रारंभ कर दिया गया है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं और उनकी लगातार मांग को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस फैसले के बाद क्षेत्र की जनता में खुशी का माहौल है.
ये भी पढ़ें: आपका बच्चा भी खाता है मिट्टी?मजाक में लिया तो बढ़ सकता है खतरा! जानें कारण और निवारण
क्या रहेगा टाइम टेबल
स्पेशल ट्रेन 07255/ 07256 नंबर के साथ पटना-सिकंदराबाद-पटना स्पेशल गाड़ी के रूप में पटना एवं सिकंदराबाद के मध्य चलाई जाएगी. यह पटना से 6 से 27 जनवरी के बीच प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को और 4 जनवरी से 1 फरवरी के बीच सिकंदराबाद से प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार चलेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर, 2 सामान्य, 14 स्लीपर, 4 एसी थ्री, 2 एसी-टू श्रेणी यानी कुल 24 कोच रहेंगे. इसमें कंफर्म टिकट के साथ ही यात्रा हो सकेगी.
Video: लड़के के डर से किंग कोबरा का बीपी हाई! वीडियो देखकर फूली लोगों की सांसें
लंबे समय से जनता थी परेशान
बता दें पिछले कुछ महीनों में मेंटेनेंस के कारण रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई गाड़ियों को रद्द और ड्रायवर्ट किया था. इसे लेकर क्षेत्र की जनता को काफी परेशान होना पड़ा था. इसके अलावा ठंड और कोहरे के कारण भी कई गाड़ियां प्रभावित हुआ है. ऐसे में इस नई स्पेशल ट्रेन की सूचना काफी राहत देने वाली है.