रजनी ठाकुर/रायपुरः छत्तीसगढ़ में ठंड की शुरुआत होते ही पर्यटकों का आवागमन शुरू हो जाता है. ऐसे में यदि आप भी छत्तीसगढ़ जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरुरी है, क्योंकि छत्तीसगढ़ में रेलवे ने एक बार फिर नवंबर में कई ट्रेनों का आवागमन रद्द किया है. इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. रायपुर रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक ईस्ट कोस्ट रेलवे के सम्बलपुर मंडल के टीटलागढ़-सम्बलपुर सेक्शन के सीकिर-बादमल स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कमीशनिंग के लिए प्री-एनआई का कार्य किया जाएगा. जिसके चलते निम्न गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


रद्द होने वाली गाडियां:
1. दिनांक 09 से 17 नवम्बर, 2022 तक बिलासपुर से चलने वाली 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
2. दिनांक 11 से 19 नवम्बर, 2022 तक भोपाल से चलने वाली 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
3. दिनांक 11 एवं 15 नवम्बर, 2022 तक दुर्ग से चलने वाली 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
4. दिनांक 12 एवं 16 नवम्बर, 2022 तक निज़ामुद्दीन से चलने वाली 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
5. दिनांक 16 नवम्बर, 2022 को दुर्ग से चलने वाली 20847 दुर्ग-उदमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


6. दिनांक 17 नवम्बर, 2022 को उदमपुर से चलने वाली 20848 उदमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
7. दिनांक 15 नवम्बर, 2022 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 04044 निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर स्पेशल रद्द रहेगी.
8. दिनांक 17 नवम्बर, 2022 को अम्बिकापुर से चलने वाली 04043 अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन स्पेशल रद्द रहेगी.
9. दिनांक 14 नवम्बर, 2022 को दुर्ग से चलने वाली 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
10. दिनांक 15 नवम्बर, 2022 को अजमेर से चलने वाली 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.



11. दिनांक 16 नवम्बर, 2022 को रानी कमलापति से चलने वाली 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
12. दिनांक 17 नवम्बर, 2022 को संतरागाछी से चलने वाली 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
13. दिनांक 13 नवम्बर, 2022 तक दुर्ग से चलने वाली 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
14. दिनांक 14 नवम्बर, 2022 तक अजमेर से चलने वाली 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
15. दिनांक 13 नवम्बर, 2022 तक बीकानेर से चलने वाली 20471 बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


16. दिनांक 16 नवम्बर, 2022 तक पूरी से चलने वाली 20472 पूरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
17. दिनांक 10 एवं 17 नवम्बर, 2022 को विशाखापटनम से चलने वाली 18573 विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
18. दिनांक 12 एवं 19 नवम्बर, 2022 को भगत की कोठी से चलने वाली 18574 भगत की कोठी- विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
19. दिनांक 12 नवम्बर, 2022 को उदयपुर से चलने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
20. दिनांक 13 नवम्बर, 2022 को शालीमार से चलने वाली 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


21. दिनांक 15 नवम्बर, 2022 को दुर्ग से चलने वाली 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
22. दिनांक 17 नवम्बर, 2022 को जम्मूतवी से चलने वाली 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
23. दिनांक 11, 12 एवं 15 नवम्बर, 2022 को विशाखापटनम से चलने वाली 20807 विशाखापटनम - अमृतसर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
24. दिनांक 12, 13 एवं 16 नवम्बर, 2022 को अमृतसर से चलने वाली 20808 अमृतसर-विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां:-


01. 10 से 17 नवम्बर, 2022 तक पूरी से चलने वाली 18477 पूरी -योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से न्यू कटनी-कटनी–सतना-ओहन केबिन- झांसी जंक्शन होकर चलेगी .
02. 11 से 18 नवम्बर, 2022 तक योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से झांसी जंक्शन-ओहन केबिन–सतना-कटनी-न्यू कटनी से होकर चलेगी.
03. दिनांक 12, 14 एवं 17 नवम्बर, 2022 को दुर्ग से चलने वाली दुर्ग-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से न्यू कटनी-कटनी–सतना-ओहन केबिन- झांसी जंक्शन होकर चलेगी.


ये भी पढ़ेंः दोस्त का जन्मदिन मनाने निकली लड़कियां घर नहीं लौटना चाहती! बताई चौंकाने वाली वजह