रजनी ठाकुर/रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बड़ा हादसा सामने आया है. दरअसल रायपुर में कल आधी रात एक बेलगाम कार चालक ने राहगीरों को कुचल दिया. इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है, वहीं कई अन्य लोग चोटिल हुए हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शराब के नशे में मिला आरोपी
खबर के अनुसार, राजधानी रायपुर के व्यस्त इलाके एमजी रोड पर मंजू ममता रेस्टोरेंट के सामने कल देर रात एक बड़ा हादसा सामने आया. दरअसल नशे में धुत्त युवक ने अपनी कार से पहले सड़क पर खड़ीं दो गाड़ियों को टक्कर मार दी. साथ ही सड़क पर चल रह राहगीरों को कुचलने का प्रयास किया. इसके बाद मौके पर मौजूद कुछ युवकों ने किसी तरह गाड़ी को रोका, वरना हादसा बड़ा हो सकता था. 


इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी कार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना को लेकर लोगों में इतना गुस्सा था कि उन्होंने आरोपी कार चालक को पीटने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने आरोपी को बचा लिया और पकड़कर थाने ले गए. आरोपी की पहचान साहिल जैन के रूप में हुई है और वह इवेंट ऑर्गेनाइजर बताया जा रहा है. 


मौदहापारा थाने के टीटी ने टेलीफोन पर बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं हादसे के शिकार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं कई लोगों को हल्की चोटें आई हैं. मामले में किसी की मौत नहीं हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 


वहीं घटना पर रायपुर के एएसपी तारकेश्वर पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना देर रात की है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी की कार के अंदर से हुक्का और नशे की दूसरी चीजें मिली हैं, जिसकी जांच की जा रही है.