Transfer In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दो दिन से विष्णुदेव साय सरकार के प्रशासनिक हलके में हल्ला मचा हुए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग लगातार दो दिन से अफसरों के ट्रांसफर पोस्टिंग में लगा हुआ है. कल 58 अफसरों के तबादले के बाद आज फिर से 19 अफसरों के ट्रांसफर हुए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

19 अफसरों के तबादले
लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी मात्रा में तबादले हो रहे हैं. आज  राज्य सरकार ने एक बार फिर राज्य प्रशासनिक सेवा के 19 अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. इसमें संयुक्त, डिप्टी व अपर कलेक्टर शामिल हैं. सभा अधिकारी 2014, 2015 और 2016 बैच के अफसर हैं. इस संबंध में विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. 



कल हुए थे 6 IAS के ट्रांसफर
कल विभाग ने 6 प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के ट्रांसफर किए थे. इसमें सारंगढ़-बिलाईगढ़ कलेक्टर कुमार लाल चौहान को बलौदाबाजार-भाटापारा का कलेक्टर बनाया गया था. वहीं वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन में सेवा दे रहे धर्मेश कुमार साहू को सारंगढ़-बिलाईगढ़ की जिम्मेदारी दी गई थी. इसके अलावा बलौदाबाजार-भाटापारा में चंदन कुमार को हटाकर उन्हें स्वास्थ्य विभाग में विशे। सचिव की जिम्मेदारी दी गई थी.



49 अधिकारियों का हुआ था तबादला
कल जारी विभाग के आदेश के अनुसार, राज्य प्रशासनिक सेवा के 58 अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ था. इसमें अपर, संयुक्त और डिप्टी कलेक्टर शामिल थे. ज्यादातर ऐसे अफसर हैं, जो अब तक बस्तर के इलाकों में पदस्थ थे, उन्हें मैदानी जिलों में जिम्मेदारी दी गई है. इस संबंध में कल शाम आदेश जारी किया गया था.



9 अन्य अफसरों को हुआ था ट्रांसफर
कल के रोज ही प्रशासन के ओर से 3 अलग-अलग आदेश जारी किए गए थे. जिसमें 6 IAS के बाद 49 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले की सूची थी. इसके बाद 9 अन्य अधिकारियों के ट्रांसफर की लिस्ट आई थी.



बता दें लोकसभा चुनाव आ रहे हैं. इससे पहले सरकार प्रशासनिक जमावट कर रही है. जिससे उन समय तैयारी को लेकर कोई दिक्कत न आए और चुनाव आयोग अफसरों को लेकर कोई समस्या ना करें. हालांकि, इसे कई लोग सियासी कदम भी बता रहे हैं.