राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ ने वेतन रिपोर्ट की पेश, इन विषयों पर की विस्तृत चर्चा
राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ की ओर से वेतन विसंगति बाबत रिपोर्ट वित्त सचिव एवं गठित समिति के समक्ष पेश की गई. जिसमें प्रान्तीय अध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण जोशी, महामंत्री रमेश दशोरा, संरक्षक बद्री लाल चौधरी, उपाध्यक्ष सुनील कुमार, संगठन मंत्री गोपाल यादव एवं चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष राजेश व्यास उपस्थित रहे.
चित्तौड़गढ़: मंगलवार को राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ की ओर से वेतन विसंगति बाबत रिपोर्ट वित्त सचिव एवं गठित समिति के समक्ष पेश की गई. जिसमें प्रान्तीय अध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण जोशी, महामंत्री रमेश दशोरा, संरक्षक बद्री लाल चौधरी, उपाध्यक्ष सुनील कुमार, संगठन मंत्री गोपाल यादव एवं चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष राजेश व्यास उपस्थित रहे. समिति के समक्ष वाहन चालक, लिपिक एवं आशुलिपिक संवर्ग से संबंधित सेट्ठी वेतनमान, सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय एवं राज्य सरकार के सभी आदेश, परिपत्र पर संगठन द्वारा समिति के साथ विस्तृत चर्चा हुई. महामंत्री रमेश दशोरा एवं अध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण जोशी द्वारा प्रत्येक बिन्दु पर अपना पक्ष प्रस्तुत किया.
राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष राजेश व्यास ने संघ के जरिए बयान जारी करते हुए कहा हैं कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, वाहन चालक एवं आशु लिपिक वर्ग के पेट्रोल भत्ते, मोबाइल भत्ते, एवं पदोन्नति के संबंध में प्रथक से विस्तृत रूप से चर्चा की गई. कमेटी द्वारा विस्तार से सुना गया उनको संबंधित नियम एवं परिपत्र उपलब्ध कराए गए जिससे वे पूर्णता संतुष्ट हुए.
ये भी पढ़ें : Weather Today : इन 8 जिलों में होगी बारिश, 40-50 किमी की रफ्तार से चलेगी हवाएं, कई जगह गिर सकती है बिजली, मौसम विभाग का अलर्ट
हमें आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि हमारी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जा कर, अपेक्षित आदेश, सकारात्मक आदेश शीघ्र ही पारित किए जाएंगे. सभी कर्मचारी प्रांतीय कार्यकारिणी पर पूर्ण विश्वास रखें एवं सहयोग प्रदान करें.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें
Reporter- Deepak Vyas