किशोर शिल्लेदार/राजनांदगांव: युवक की खुदकुशी मामले में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सहित चार के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. मामला डोंगरगढ़ का है. बताया जा रहा है युवक का परिवार तीन पीढ़ियों से कर्ज चुका रहा था. आखिकार तीसरी पीढ़ी तक कर्च खत्म नहीं होने पर सूदखोरों की प्रताड़ना से युवक तंग आ गया. परेशानी के कारण उसने फांसी लगाकर आतमहत्या कर ली. अब पुलिस मामले की जांच में लगी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीन पीढ़ियों से कर्ज के जाल में फंसा था युवक
डोंगरगढ़ स्थित टिकरी पारा का नेताम परिवार अपनी तीन पीढ़ियों से सूदखोरी के जाल में ऐसा फंसा की तीन पीढ़ियों का पूरा जीवन कर्ज की अदायगी करते हुए बीत गया. दादा बृजलाल नेताम का लिया हुआ कर्ज पिता राजूबी नेताम पटाता रहा और पिता का कर्ज चुकाते-चुकाते कर्ज दारों की धमकियों और रोज-रोज के तगादे से तंग आकर पुत्र विजय नेताम ने अपनी जान दे दी.


ये भी पढ़ें: अवैध नशे के आंकड़े जानकर रह जाएंगे हैरान, कार्रवाई का बन गया रिकॉर्ड


घर के कमरे में लगा ली थी फांसी
बीते चार अक्टूबर को टिकरी पारा निवासी 28 वर्षीय विजय नेताम ने अपने घर के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. परिजनों के मुताबिक, युवक सूदखोरों के धमकियों और रोज-रोज के तागादों से मानसिक रूप से प्रताड़ित हो चुका था. युवक ने अपनी मौत से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसे परिजनों ने पुलिस को सौंप दिया है.


नाव से किसान कर रहे फसलों का रेस्क्यू, बारिश ने दिए गहरे जख्म


सुसाइड नोट में युवक ने लिखा नाम
मृतक युवक रेलवे के एसएनटी विभाग में कार्यरत था और बाप, दादाओं के द्वारा लिया गया कर्ज चुकाता था आ रहा था. परिजनों के अनुसार पुलिस को सौंपा गए के सुसाइड नोट में युवक ने अरविंद हत्थेल, गब्बर हत्थेल, तरुण हत्थेल और  सोनम साहू की प्रताड़ना से तंग आकर जान देने की बात लिखी है, जिसमे तरुण हत्थेल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष है और 4 साल पहले अरविंद हत्थेल को 3 लाख देने का जिक्र भी किया है.


ये भी पढ़ें: शुरू हुई ठंड, इन जिलों में 2 दिन का अलर्ट, 4 वेदर सिस्टम एक्टिव


परिवार को पता ही नहीं कितना कर्ज लिया था
मृतक की मां सुहागा नेताम और बहन रेशमा पंदराम ने भी सुसाइड नोट में लिखे इन चारों लोगों के द्वारा विजय को प्रताड़ित किए जाने की बात कही है. वहीं उन्होंने कहा है कि विजय के दादा और पिता ने कितना कर्ज लिया था यह भी नहीं मालूम, लेकिन अब तक वे कर्ज की रकम अदा करते आ रहे हैं. उन्होंने इस मामले में सूदखोरों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनका बैंक पासबुक और एटीएम भी उन्हीं लोगों के पास रखा हुआ है.


नर्मदा महोत्सव समापन में हुए रंगारंग कार्यक्रम, प्रस्तुतियां देख मोहित हो जाएगा मन


पुलिस ने दर्ज किया मामला
पूरे मामले में राजनांदगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही थी. मृतक की पत्नी ने सुसाइड नोट पेश किया है. जिसके आधार पर धारा 306, 34 और 4 कर्जा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि तथ्यों और सुसाइड नोट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी है.  फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.