Ram Navami 2024: आज राम नवमी है. इसे लेकर देश भर में काफी ज्यादा उत्साह है. देश भर के राम मंदिरों में भक्त पूजा अर्चना करने जा रहे हैं, इसी बीच छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि यहां से 1008 भक्तों का जत्था प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए अयोध्या भेजा गया है.  श्रद्धालुओं के जत्थे को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान भक्तों में काफी ज्यादा उत्साह नजर आ रहा था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिप्टी सीएम ने दिखाई हरी झंडी 
श्रद्धालुओं के इस जत्थे को उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया. इन भक्तों को 20 एसी बसों के जरिए रवाना किया गया है. साथ ही साथ चार पहिया वाहन का भी इंतजाम किया है. भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या के लिए रवाना हुए भक्तों में 18 साल से लेकर 60 साल तक के भक्त शामिल है. इनके भक्तों के लिए रुकने ठहरने और खाने- पीने की भी व्यवस्था की गई है. छत्तीसगढ़ के प्रभु राम के ननिहाल के रूप में जाना जाता है. यहां के मंदिरों में भी राम नवमी पर कई धार्मिक आयोजन हो रहे हैं. 


बता दें कि प्रभु श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद ये पहली राम नवमी है, ऐसे में प्रभु के दरबार में काफी ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है. देश के हर कोने से भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. 


शैलेन्द्र सिंह ठाकुर बिलासपुर