Rampur Assembly Election Result 2023: कोरबा जिले की रामपुर विधानसभा सीट जिले की एकलौती ऐसी विधानसभा सीट है, जहां 2018 में BJP को जीत हासिल हुई. ये सीट अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह राठिया ने 22 हजार 859 वोटों के अंतर से बीजेपी प्रत्याशी नंनकी राम कंवर को हराया. फूल सिंह राठिया को 93 हजार 647 वोट मिले तो वहीं  नंनकी राम को 70 हजार 788 वोट मिले. ननकी राम कंवर ने इस सीट से 11 बार चुनाव लड़ा, जिनमें से 6 बार जीत दर्ज की है. वहीं, कांग्रेस से फूल सिंह राठिया को टिकट मिलने पर विरोध देखा गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रामपुर विधानसभा सीट 


रामपुर विधानसभा सीट कोरबा जिले में आती है और ST के लिए रिजर्व है. कोरबा जिले की ये एक ऐसी सीट है, जहां 2018 विधानसभा चुनाव में BJP ने जीत हासिल की. यहां कंवर और राठिया समाज के मतदाता अधिक संख्या में हैं.


रामपुर विधानसभा चुनाव 2018
रामपुर विधानसभा सीट पर 2018 के विधानसभा चुनाव में BJP प्रत्याशी ननकीराम कंवर ने जीत दर्ज की थी, उन्हें 64791 वोट मिले थे. उनका मुकाबला जेसीसीजे प्रत्याशी फूल सिंह राठिया से था, जिन्हें 46613 वोट मिले थे.