Relationships Tips: अगर आपकी नई-नई शादी हुई हो या फिर आप नए रिलेशनशिप में आएं हों, आपने अक्सर ये बात सुनी होगी कि अभी तो सब नया-नया है. नए में सभी चीजें अच्छी लगती हैं, लेकिन वक्त के साथ कुछ भी पहले जैसा नहीं रहता, सब कुछ बदल जाता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर क्यों वक्त के साथ रिश्तों में बदलाव होने की वजह क्या है? अगर नहीं सोचा तो हम आपको बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब इस बात की कोई सटीक वजह तो नहीं है, लेकिन रिश्तों को लेकर की गई अलग-अलग तरह की स्टडी में एक बात निकलकर सामने आई है. जब हम किसी नए रिश्ते में होते हैं तो एक-दूसरे को ज्यादा वक्त देते हैं, लेकिन कुछ समय में काम की अधिकता और बढ़ती जिम्मेदारियों की वजह से हम अपने पार्टनर को वो वक्त नहीं दे पाते और फिर झगड़े होने लगते हैं. 


आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ Relationships Tips लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपने बिगड़ते रिश्तों को सुधार सकते हैं. 


साथ में वक्त बिताएं
पति-पत्नी या फिर रिलेशन में रहने वाले लोगों के झगड़े की सबसे बड़ी वजह एक-दूसरे को वक्त न दे पाना होता है. ऐसे में आप अपने पार्टनर के साथ कोई ट्रिप प्लान कर सकते हैं, जहां जिम्मेदारियों से दूर आप दोनों को एक साथ वक्त बिताने का मौका मिलेगा. ट्रिप में आप दोनों के बीच का बांडिंग एक बार फिर से मजबूत हो जाएगी. 


सोशल मीडिया से दूरी
बदलते वक्त के साथ हमारा फ्री टाइम खत्म हो गया है, हम अपना सारा समय सोशल मीडिया पर बिता देते हैं. यहां तक की ऑफिस के काम के बाद घर पहुंचने पर भी फोन पर व्यस्त हो जाते हैं. ऐसे में एक-दूसरे को वक्त ही नहीं दे पाते. काम से फ्री होने के बाद अगर आप फोन से दूर रहकर अपने पार्टनर को समय देते हैं, तो रिश्ते बेहतर हो सकते हैं. 


सरप्राइज प्लान करें
किसी भी रिश्ते की शुरुआत का वक्त बेहद प्यारा होता है. आप अपने रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए पार्टनर के लिए सरप्राइज प्लान कर सकते हैं. इसमें आप उन चीजों को शामिल कर सकते हैं, जो आप शुरुआती दिनों में एक-दूसरे के लिए किया करते थे. ऐसा करने से आपके पार्टनर के साथ रिश्ते बेहतर होंगे. 


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. ZEE MEDIA इनकी पुष्टि नहीं करता है.