Chhattisgarh Vidhansbha Chunav 2023: नए जिले के गठन के बाद सक्ति में पहला विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. फिलहाल यहां की 2 सीटों पर बीएसपी और एक सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. जबकि, प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी पास जिले की एक भी सीट नहीं हैं. इन तीन सीटों का चुनाव हमेशा त्रिशंकु रहा है. ऐसे में अब देखना होगा की नए जिले की सौगात के बाद इस यहां किस तरह जनता वोट करते हैं और आखिरी रिजल्ट में किसे क्या मिलता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वर्तमान स्थिति (2018)
सक्ती जिले में अभी बीएसपी का दबदबा है. हालांकि, नए जिले के गठन के बाद ये पहला चुनाव है. ऐसे में कांग्रेस की उम्मीद यहां से ज्यादा बढ़ रही है. अनारक्षित सीटों की बात करें तो सक्ती से चरण दास महंत, जैजेपुर से BSP के केशव प्रसाद चंद्रा वहीं SC के लिए आरक्षित पामगढ़ से बीएसपी की इंदु बंजारे विधायक हैं.



वोटों के आंकड़े
सक्ती में कुल 196828 वोटो में से 96271 महिला और 100549 पुरुष वोटर हैं.
जैजेपुर में कुल 228857 वोटो में से 111719 महिला और 117129 पुरुष वोटर हैं.
पामगढ़ में कुल 194914 वोटो में से 93669 महिला और 101238 पुरुष वोटर हैं.



2018 में वोट शेयर
- सक्ती से बीजेपी को 48012 जबकि कांग्रेस को 78058 वोट मिले. वहीं अन्य के खाते में 22510 मतदाताओं ने वोट डाले.
- जैजेपुर से बीजेपी को 43087 जबकि जीतने वाली BSP को 64774 वोट मिले.  वहीं अन्य के खाते में 48510 मतदाताओं ने वोट डाले.
- पामगढ़ से बीएसपी को 50129 जबकि कांग्रेस को 47068 वोट मिले. वहीं अन्य के खाते में 40955 मतदाताओं ने वोट डाले.



2018 के आंकड़े
साल 2018 के विधानसभा चुनाव में सक्ती से कांग्रेस के चरण दास महंत ने बीजेपी की मेधा राम साहू और जैजेपुर से बीएसपी के केशव प्रसाद चंद्रा वापसी करते हुए बीजेपी के कैलाश साहू जबकि, पामगढ़ से बीएसपी के खाते में दूसरी सीट लाते हुए इंदु बंजारे ने कांग्रेस के गोरेलाल बर्मन को हरा दिया.



2013 के आंकड़े
साल 2013 में यहां बीजेपी ने कांग्रेस और बीसपी दोनों को ही कड़ी टक्कर दी और तीन में से 2 सीटें अपने नाम कर ली. हालांकि, कांग्रेस के पास इस लाल खाते में एक भी सीट नहीं पहुंची. जबकि, पिछली हार की बदला लेते हुए जैजेपुर से बीएसपी के केशव प्रसाद चंद्रा ने बीजेपी के कैलाश साहू को 2579 वोटों से हरा दिया.



2008 के आंकड़े
विधानसभा चुनाव 2008 में जैजेपुर के रूप में नई सीट मिली और यहां पहली ही बार में कांग्रेस के महंत रामसुंदर दास ने BSP के केशव प्रसाद चंद्रा को हरा दिया. जबकी बाकी की 2 में से एक कांग्रेस और एक में बीएसपी ने बाजी मार ली. इस तरह से जिले की तीन में से 2 सीटें कांग्रेस और एक बीएसपी के पास चली गई.



2003 के आंकड़े
नए राज्य के गठन के साथ ही तत्कालिक रूप में सक्ति जिले में आने वाली तीन में से 2 ही सीटों पर चुनाव हुए. क्योंकि, जैजेपुर सीट का गठन साल 2008 में हुआ था. विधानसभा चुनाव 2003 में सक्ती से बीजेपी की मेधाराम जबकि, पामगढ़ से कांग्रेस के महंत रामसुंदर दास ने जीत हासिल की. यहां उन्हें बीएसपी से कड़ी टक्कर मिली.



जांजगीर से अलग होकर बने सक्ती जिले में साल 2023 का चुनाव पहला चुनाव होगा. कांग्रेस ने आपने वादे और जनता की लंबी मांग के बाद इस जिले का गठन किया. इसमें तीन विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इसमें से कांग्रेस के पास महज एक जबकि, BSP के पास 2 सीटें हैं. जबकि, जिले में बीजेपी के पास कुछ नहीं है. इस कारण सत्ता में वापसी के लिए काग्रेस तो यहां जोर लगाएगी ही. वहीं बीजेपी भी यहां अपनी वापसी के लिए पूरा दम लगा देगी. जबकि, BSP की कोशिश होगी की वो अपनी साख बचाए रखे.