Sakti Election Result 2023: कांग्रेस के खाते में गई सक्ती सीट, इतने वोटों से बीजेपी को हराया
Sakti Assembly Election Result 2023: सक्ती विधानसभा सीट से चरण दास महंत ने जीत हासिल की. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को इतने वोटों से हराया.
Sakti Vidhan Sabha Seat Result 2023: सक्ती विधानसभा सीट से बीजेपी ने इस बार कांग्रेस के चरण दास महंत के सामने डॉ. खिलावन साहू को मैदान में उतारा था. 2018 में यहां चरण दास महंत ने बड़ी जीत हासिल की थी. ऐसे में इस बार बीजेपी ने यहां पर पूरी ताकत लगाई थी, लेकिन बीजेपी की कोशिश नाकाम रही और यहां से चरण दास महंत ने जीत हासिल की और इन्होंने भाजपा प्रत्याशी को 12395 वोटों से मात दी.
2018 में ऐसा रहा था सक्ती सीट की रिजल्ट
2018 के विधानसभा चुनाव में सक्ती सीट पर कांग्रेस के चरणदास महंत के सामने बीजेपी ने मेधा राम साहू को उतारा था. लेकिन उन्हें चरण दास महंत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. महंत को चुनाव में 75 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस को केवल 20.4 प्रतिशत वोट मिले थे.