सुशील कुमार बक्सला/सरगुजाः सरगुजा जिले के कुंदीकला गांव में हुई घटना को लेकर सियासत शुरू हो गई है. बता दें कि शनिवार को पीड़ित परिवार से मिलने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय कई अन्य भाजपा नेताओं के साथ कुंदीकला गांव पहुंचे. बता दें कि दो गुटों में हुए विवाद के बाद लुंड्रा पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं भाजपा नेताओं का आरोप है कि पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो गुटों के विवाद ने लिया सांप्रदायिक रंग
बता दें कि बीती एक जनवरी को दो गुटों में विवाद हुआ था लेकिन विवाद इतना बढ़ा कि इसने सांप्रदायिक रंग ले लिया. अब इस सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस ने जहां इस मामले में एक जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक जांच दल गठित किया है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव सहित तमाम भाजपा नेता शनिवार को कुंदीकला गांव पहुंचे और वहां पीड़ित परिवार से मुलाकात की. भाजपा का आरोप है कि समुदाय विशेष के लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. 


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रशासन इंदर भगत के खिलाफ जो कार्रवाई कर रहा है, वह सरासर गलत है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर इंदर भगत के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई हुई तो भाजपा सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी.



जानिए क्या है पूरा विवाद
दरअसल सरगुजा जिले के कुंदीकला गांव के इंदर भगत और कुछ अन्य युवा बीती एक जनवरी को पिकनिक मनाने नजदीक स्थित बांध पर गए थे. इसी दौरान वहां कुंदीकला गांव के नजदीकी गांव आरा के भी कुछ लोग वहां मौजूद थे. वहीं पर किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. इसके बाद मामला शांत हो गया लेकिन यह लोग फिर से भिड़ गए. इस दौरान एक गुट ने मंसूर नामक युवक को पीट दिया. मंसूर ने इस पर अपने परिचित इंजमाम को बुला लिया.


इंजमाम जनपद पंचायत सदस्य इलियास का बेटा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंजमाम को कुंदी गांव के लोगों ने पकड़ लिया. जिस पर इलियास अपने साथियों को लेकर गांव पहुंचा और आरोप है कि उसने वहां दूसरे गुट के लोगों के साथ मारपीट की. बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया. हालांकि कुंदी गांव के लोगों का कहना है कि पुलिस ने गिरफ्तारी के तुरंत बाद ही आरोपियों को छोड़ दिया.