सुशील कुमार बक्सला/सरगुजाः सरगुजा संभाग को एक बड़ी सौगात मिली है. दरअसल सरगुजा में लंबे समय से मांग थी कि दिल्ली से अंबिकापुर तक सीधी ट्रेन चलाई जाए. अब सरगुजा के लोगों की यह मांग पूरी होने जा रही है. दरअसल अंबिकापुर से दिल्ली तक सीधी ट्रेन का संचालन आगामी 14 जुलाई से शुरू हो जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि सरगुजा संभाग में बीते 15 साल से यह मांग की जा रही थी. 15 साल पहले रेलवे संघर्ष समिति ने इसके लिए आवाज उठाई थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर भी सरगुजा मांगे रेल विस्तार शीर्षक से लगातार मांग उठ रही थी. इस बीच सरगुजा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की. यह खबर मिलते ही सरगुजा के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई. 


केंद्रीय मंत्री के ऐलान के बाद अब सरगुजावासियों के लिए दिल्ली दूर नहीं होगी. बता दें कि ट्रेन के संचालन से पहले अंबिकापुर रेलवे स्टेशन पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसके लिए अंबिकापुर स्टेशन पर टेंट पंडाल लगाने का काम हो रहा है.