Sawan Somwar Ke Upay: सावन के पावन माह में महादेव की पूजा का ज्यादा महत्व है. इसमें भी उनके प्रिय दिन यानी सोमवार को उनकी पूजा करने से विशेष कृपा प्राप्त होती है. साल 2023 में पहले सावन सोमवार को अपनी राशि अनुसार भोलेनाथ की पूजा करने से जीवन में आ रही समस्याओं से निजात मिलता है. साथ ही धन संबंधी परेशानियां भी दूर होती हैं.  तो आइए जानते हैं किस राशि के जातक को कैसे महादेव की पूजा करनी चाहिए. आप चाहे तो पूरे महीने इस विधि से भोलेनाथ की पूजा कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष-  आर्थिक समस्याओं से निजात पाने के लिए शाम को समय घर के मुख्य दरवाजे पर सरसों के तेल का दीपक जलाएं और उसमें दो काली गुंजा भी डालें. 


वृष- वृष राशि के जातकों को आर्थिक समस्या से छुटकारा पाने के लिए रात में किसी नदी या तालाब के पास दीपक जलाना चाहिए. 


मिथुन- अपनी दुकान या ऑफिस में पहले सावन सोमवार पर सफेद आंकड़ा श्वेतार्क गणपति की स्थापना कर घी का दीपक जलाएं. 


कर्क- पहले सावन सोमवार को त्रिकोण आकृति का झंडा बांस के डंडे से बांधकर लगाएं. 


सिंह- एक लोटे में जल, दूध, दही, और शहद मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करने से धन संबंधी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा.


कन्या- सोमवार को एकाक्षी नारियल बांधकर गल्ले और तिजोरी में रखने से सभी मनोकामनाएं दूर होती हैं. 


तुला- स्फटिक श्रीयंत्र का लॉकेट सावन सोमवार के दिन गले में धारण करने या फिर घर में श्रीयंत्र स्थापित करने से धन संबंधी परेशानियों से छुटकारा मिलता है. 


वृश्चिक- चौदहमुखी रुद्राक्ष गले में धारण करने और शिव परिवार की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं दूर होती हैं.


धनु- भगवान शिव की उपासना करें और केले का पेड़ अपने घर में लगाएं. इससे सभी आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी. 


मकर- ईशान कोण में घर में सफेद आंकड़ा लगाकर रोजाना इसकी पूजा करनी चाहिए


मकर- इस राशि के लोगों को सावन के पहले सोमवार को ईशान कोण में अपने घर में सफेद आंकड़ा (आक) लगाकर पूजा करें. 


कुंभ- पहले सावन सोमवार पर महादेव को रुद्राक्ष की माला और माता पार्वती को श्रृंगार अर्पित करें से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.


मीन- अपने घर में शिवलिंग की स्थापना करें और रोजाना उसकी पूजा करें. 


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.