बेहिसाब खर्च से परेशान बेटे ने पिता का किया कत्ल, शव को खेत में दफनाया, ऐसे हुआ खुलासा
छ्त्तीसगढ़ के दुर्ग के बोरी थाना क्षेत्र के परसदाखुर्ग गांव में एक बेटे ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या करने के बाद बेटे ने पिता को अपने ही खेत में ले जाकर गाढ़ दिया.
हितेश शर्मा/दुर्ग: छ्त्तीसगढ़ के दुर्ग के बोरी थाना क्षेत्र के परसदाखुर्ग गांव में एक बेटे ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या करने के बाद बेटे ने पिता को अपने ही खेत में ले जाकर गाढ़ दिया. इस हत्या का खुलासा तब हुआ, जब आरोपी के मामा खेत में पहुंचे और वहां उनको कपड़े और खून के धब्बे दिखे. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
दरअसल धमधा थाना प्रभारी एंब्रोस खुजुर ने बताया कि बोरी के परसदाखुर्द के रहने वाले रामकुमार पटेल ने कल थाने में आकर सूचना दी कि सुबह अपनी मोटर सायकल पर सवार होकर जब बाड़ी में टमाटर की फसल में पानी देने गया था. तब बाड़ी में पहुंचने पर देखा कि खेत में चप्पल,एक गमछा पड़ा था एवं सब्जी की नर्सरी में किसी शरीर के घसीटने जैसे निशान दिखाई दे रहा थे. साथ ही जगह-जगह पर खून जैसे धब्बे भी थे. घसीटने के निशान को देखते हुए आगे बढ़ा तो देखा कि खेत के किनारे एक जगह पर जमीन को खोदकर मिट्टी को पुनः पाटने जैसा दिख रहा था. जिसके बाद राम कुमार ने तत्काल धमधा पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम परसदा खुर्द पहुंची और मामले की जांच की रामकुमार ने बताया कि पिछले 3 दिनों से उसकी बाइक उसके भांजे सूरज पटेल के पास थी. जिसे लेने के वो आया हुआ था तब ये पूरा वाकया देख उसे किसी अनहोनी की आशंका हुई थी.
बेहिसाब खर्च से परेशान
पुलिस ने बेटे सूरज पटेल से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. सूरज में बताया कि उसके मृतक पिता पवन पटेल ने कुछ दिन पहले ही जमीन बेची थी. जमीन के पैसों को पिता अनावश्यक खर्च कर रहा था. पुत्र के समझाने पर भी पिता नहीं समझे. जिसके बाद हत्या करने की नियत से पुत्र ने पिता को मकान की छत से नीचे फेंक दिया.
जिंदा बचे तो हथियार से किया हमला
पवन पटेल को जिंदा पाकर सूरज ने मकान के अंदर से गेती और फ़ावड़ा निकालकर मृतक पवन पटेल के गले और सीने मे फावड़े से मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया और शव को घसीटते हुए खेत के किनारे पर ही दफना दिया. बहरहाल इस पूरे मामले पर पुलिस ने विवेचना पूरी कर ली है आरोपी सूरज पटेल को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर भेज दिया है.