अक्षय तृतीया पर राशि अनुसार करें इन चीजों की खरीदारी, होगी नौकरी-बिजनेस में बरकत
अक्षय तृतीया 2023: अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी की खरीदारी की जाती है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस दिन अपनी राशि अनुसार धातु या किसी चीज की खरीदारी करने से नौकरी और बिजनेस में ज्यादा बरकत होती है. तो इस साल आप अपनी राशि के अनुसार चीजें खरीदें.
इस साल देशभर में 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया (akshay tritiya 2023) का पर्व मनाया जाएगा. सनातन धर्म में इस तिथि पर खरीदारी का बहुत महत्व है. इस दिन सोना-चांदी, वाहन, मकान, प्रॉपर्टी समेत कई धातु खरीदना शुभ फलदायी माना जाता है. ज्योतिष के मुताबिक 22 अप्रैल की सुबह 7.49 बजे से 23 की सुबह 7.47 बजे तक खरीदारी का शुभ मुहूर्त है. किसी भी नए काम की शुरुआत के लिए अक्षय तृतीया का दिन काफी उत्तम माना जाता है.
इस दिन क्यों खरीदा जाता है सोना?
पौराणिक कथाओं के मुताबिक वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन ब्रह्म देव के पुत्र अक्षय कुमार की उत्पत्ति हुई थी. इसलिए इस तिथि को अक्षय तृतीया कहा जाता है. मान्यता है कि इस दिन कोई शख्स जो भी शुभ काम करता है, उसका चार गुना फल अच्छा होता है. वहीं, मां लक्ष्मी का भौतिक स्वरूप सोना है. अक्षय तृतीया का दिन स्वंयसिद्ध होता है. इसलिए इस दिन सोना खरीदने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
अक्षय तृतीया पर क्या सिर्फ सोना-चांदी ही खरीदा जाता है?
प्राचीन काल से लोग अक्षय तृतीया (akshay tritiya) के मौके पर सिर्फ सोने-चांदी के आभूषण ही खरीदते आ रहे हैं. लेकिन सोने-चांदी के अलावा भी कई चीजें खरीदी जा सकती हैं. ज्योतिष शात्र के मुताबिक अक्षय तृतीय पर सोना-चांदी के अलावा वाहन, मकान, दुकान, प्रॉपर्टी या अपनी राशि के अनुसार दूसरी धातु भी खरीद सकते हैं. दूसरी धातु खरीदने में भी बराबर का पुण्य लाभ मिलता है. तो आइए जानते हैं कि इस साल अक्षय तृतीया पर किस राशि के लोग कौन सी धातु खरीद सकते हैं-
मेष राशि: मेष राशि के जातकों को अक्षय तृतीया के दिन सोना और तांबा खरीदना चाहिए. इसके अलावा मसूर की दाल खरीदने से शुभ फल की प्राप्ति होती है.
वृष राशि: इस राशि के जातकों को सोना-चांदी के आभूषण के अलावा चावल और बाजरा खरीदना चाहिए. इससे आर्थिक पक्ष मजबूत होता है.
मिथुन राशि: कांस के बर्तन खरीदने से मीन राशि के जातकों को नौकरी और कारोबर में बरकत मिलती है. इसके अलावा मूंग और धनिया खरीदने से शुभ फल मिलता है.
कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों के लिए चांदी खरीदना शुभ है. साथ ही दूध और चावल खरीदना भी शुभ फलदायी है.
ये भी पढ़ें- परशुराम जन्मोत्सव पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश, यहां देखें Wishes शायरी
सिंह राशि: इस राशि के जातकों को तांबा या फिर सोना खरीदना चाहिए. फल खरीदना भी शुभ माना जाता है.
कन्या राशि: कन्या राशि वालों को इस दिन कांसे से बनी वस्तुएं खरीदनी चाहिए. मूंग दाल खरीदने से सुख-शांति मिलती है.
तुला राशि: तुला राशि के जातकों को चांदी या फिर चांदी की वस्तुएं खरीदने से शुभ फल मिलता है. साथ ही चावल और चीनी खरीदने से जीवन सुखमय रहता है.
वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों के लिए तांबे की खरीदारी उत्तम मानी जाती है. इसके अलावा इस दिन गुड़ और पानी खरीदने से कार्यों में सफलता मिलती है.
धनु राशि: धनु राशि वालों को सोना या पीतल खरीदना चाहिए. साथ ही इस दिन केला और चावल से खरीदने से धन लाभ होता है.
मकर राशि: इस राशि के जातकों को स्टील या फिर लोहे के बर्तन खरीदना चाहिए. साथ ही दाल और दही खरीदने से सफलता मिलती है.
कुंभ राशि: कुंभ राशि वालों को लोहा या स्टील के बर्तन खरीदने से बेहद शुभ फल मिलता है. इसके अलावा तिल की खरीदारी करने से जीवन में आ रहीं मुश्किलें दूर होती हैं.
मीन राशि: इस राशि के जातकों को पीतल या सोना के साथ हल्दी और दाल खरीदने से शुभ फल प्राप्त होगा.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)