बस्तर: जिले में लगातार टेलीफोन फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं और उसी रफ्तार से पुलिस इन्हें सुलझाती नजर आ रही है. बस्तर पुलिस ने दो आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. जिस मामले में एक साल पहले पतरागुड़ा, जगदलपुर निवासी ने सिटी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अलग-अलग किश्तों में 87 हजार रुपये ठगे थे
महिला के मुताबिक आरोपियों ने फोन पर बात की थी और उसके घर पर पूजा पाठ कर उसकी समस्याओं के समाधान की बात कही थी. इसके एवज में आरोपियों ने महिला से अलग-अलग किश्तों में 87 हजार रुपये ठगे थे. जब महिला को ये फ्रॉड समझ में आया तो उसने नगर कोतवाली में मामला दर्ज कराया. 


पुलिस ने राजस्थान से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया 
पुलिस ने बैंक डिटेल के आधार पर गहन जांच की और राजस्थान के झुंझुनू इलाके से आरोपियों के सुराग मिले. पुलिस टीम बनाकर राजस्थान गई और दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जगदलपुर ले आई. दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उन्‍होंने महिला से वादा किया था कि उसके घर में पूजा कर उसकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा और इसी के नाम पर उन्होंने महिला से हजारों रुपये ठग लिए थे.