रंजीत बराठ/सुकमाः उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के खिलाफ आज सुकमा जिला बंद का ऐलान किया गया. सर्व हिंदू समाज ने बंद का आह्वान किया था. जिसके बाद जिला मुख्यालय तोंगपाल, छिंदगढ़, गादीरास और कोंटा में बंद का व्यापक असर दिखा. बंद के दौरान व्यापारिक प्रतिष्ठान सहित होटल, सब्जी मार्केट और सभी दैनिक जरूरतों की दुकानें बंद रहीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महासमुंद में भी बंद
उदयपुर की वीभत्स घटना के विरोध में आज महासमुंद जिले में भी बंद का आयोजन हुआ. महासमुंद में हिंदू संगठनों ने आरोपियों के पुतलों का भी दहन किया गया. शहर के कांग्रेस भवन चौक में हिंदू संगठन, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू वाहिनी सहित अन्य संगठनों ने जमकर नारेबाजी की. हिंदू संगठनों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की. 


पुतला दहन के बाद हिंदू संगठनों ने थाना कोतवाली का घेराव भी किया. पटेवा थाना क्षेत्र के एक युवक ने आरोपियों के समर्थन में सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाया था. हिंदू संगठनों ने युवक की गिरफ्तारी की मांग की. वहीं एसडीओपी ने इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है.