छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में आने वाले चाकी गांव में अजीबो-गरीब बीमारी इन दिनों फैली हुई है, जिसके कारण यहां के ग्रामीण अपने दांत दिखाने में शर्मा रहे हैं. क्योंकि गांव में क्या बच्चे क्या बुजुर्ग और क्या युवा, सबके दांत पीले हो गए हैं. ऐसे में ग्रामीण लोगों को अपने दांत दिखाने में शर्म आ रही है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने यहां कैंप लगाने की बात कही है, लेकिन ग्रामीणों ने प्रशासन इस तरह ध्यान देने की अपील की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फ्लोरोसिस बीमारी से ग्रामीण परेशान


दरअसल, पूरा मामला जिले में रामानुजगंज से 20 किलोमीटर की दूरी पर बसे चाकी गांव के हड़ही तर पारे का है. इस मुहल्ले के ग्रामीण अब फ्लोरोसिस नामक बीमारी की चपेट में आ चुके हैं, इस बीमारी में इंसानों के दांत पीले हो जाते हैं. गांव में सभी लोगों पर इस बीमारी का असर दिख रहा है. इस बीमारी से दांत न केवल पीले होते हैं बल्कि खराब भी हो जाते हैं. ग्रामीणों का कहना है की पानी की वजह से घरों के बर्तन भी पीले हो गए हैं और कुछ ग्रामीणों के घरों मे लगाए गए नल से गरम पानी भी निकल रहा है. 


ये भी पढ़ेंः फ्लाइट में बम मिलने की सूचना से मचा हड़कंप, रायपुर एयरपोर्ट में हुई इमरजेंसी लैंडिंग


इलाज से ठीक नहीं हो रही बीमारी 


ग्रामीणों का कहना है कि वह इलाज के लिए कई जगह गए, लेकिन उनकी बीमारी अभी तक ठीक नहीं हो पाई है. क्योंकि शायद इसकी मुख्य वजह पानी की खराबी बताई जा रही है. वहीं इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग का कहना है की पानी में फ्लोराइड की मात्रा ज्यादा होने से फ्लोरोसिस नामक बीमारी पैदा होती है और अब चाकी गांव के हड़ही तर में स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाने की बात कही है. इसके अलावा पीएचई विभाग के अधिकारी टीम भेजकर गांव में जल परीक्षण कराने के बाद उचित कार्यवाही की बात कह रहें है. लेकिन इस बीमारी से गांव के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि अब वह अपने दांत दिखाने में भी शर्माने लगे हैं. 


इसके अलावा भी इस गांव में एक और परेशानी लंबे समय से दिख रही है. गांव के करीब आधा दर्जन ग्रामीण झुक कर चलने लग गए हैं, क्योंकि उनकी रीढ़ की हड्डी कम उम्र में ही खराब होने लगी है. इसकी वजह भी फिलहाल पानी की खराबी बताई जा रही है. ऐसे में ग्रामीणों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग से जल्द से जल्द उनकी समस्याओं पर ध्यान देने की अपील की है. 


बलरामपुर से शैलेंद्र सिंह बघेल की रिपोर्ट 


ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का महापर्व आज से शुरू, सीएम विष्णुदेव साय करेंगे शुभारंभ


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!