CGBSE Board Results 2023: 10वीं के बाद सब्जेक्ट को लेकर हैं कंफ्यूज? न हों परेशान, ऐसे करें सही विषय का चुनाव
CGBSE Board Results 2023 - Best stream after 10th: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आज 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे. बोर्ड परीक्षा परिणाम आने के बाद छात्र आगे 11वीं में कौन-सा विषय और किस विषय में कैसे आगे बढ़ें जानते हैं इसके बारे में-
CGBSE Board Results 2023 - Subject Options after 10th: अगर आप भी कंफ्यूज हैं कि 10वीं के बाद किस विषय को लेकर आगे बढ़ेंगे तो परेशान मत होइए. कुछ देर में CGBSE 10वीं बोर्ड रिजल्ट जारी कर देगा. इसके बाद स्कूली छात्रों में 11वीं में सबजेक्ट को लेकर चर्चाएं और कंफ्यूजन ज्यादा हो जाएगा. आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. यू तो हर छात्र को अपना मनपसंद विषय पता ही होता है. लेकिन कभी-कभी उस विषय में छात्र अच्छा स्कोर नहीं कर पाते हैं. ऐसे में उन्हें दूसरा सबजेक्ट सिलेक्ट करना होता है. हर विषय में तमाम करियर ऑप्शन है, तो आइए उन ऑप्शंस के बारे में जानते हैं-
साइंस- हाई टेक हो रही दुनिया में साइंस के फील्ड में लोगों की डिमांड बढ़ती जा रही है. साइंस में तीन ऑप्शन होते हैं-
- जो छात्र फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बायलॉजी विषय लेकर पढ़ते हैं वे मेडिकल फील्ड में आगे बढ़ते हैं
- जो छात्र मैथ्स, फिजिक्स और कैमिस्ट्री विषय चुनते हैं वे इंजीनियरिंग फील्ड में जाते हैं
- जो छात्र मैथ्स, कैमिस्ट्री, फिजिक्स और बॉयोलॉजी विषय लेकर आगे बढ़ते हैं उनके लिए इंजीनियरिंग और मेडिकल दोनों फील्ड में बेहतर करियर ऑप्शंस रहते हैं
मैथ्स- मैथ्स के छात्रों के लिए भी दो ऑप्शन होते हैं
- ज्यादातर छात्र मैथ्स को साइंस के साथ लेकर इंजीनियरिंग की फील्ड में आगे बढ़ते हैं
- इसके अलावा छात्र कॉमर्स के साथ मैथ्स लेकर भी आगे बढ़ सकते हैं. कॉमर्स के साथ मैथ्स लेने वाले छात्र भविष्य में ऑडिटर, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर, चार्टड अकाउंटेंट (CA),कंपनी सेक्रेटरी (CS) और बजट एनालिस्ट जैसे जॉब प्रोफाइल पर फोकस कर सकते हैं
कॉमर्स- कॉमर्स भी 10वीं के छात्रों के लिए बहुत अच्छा विषय है. बीते कुछ सालों में इस स्ट्रीम में छात्रों की संख्या में वृद्धि हुई है. ऐसा नहीं है कि जो छात्र कमजोर है सिर्फ वही कॉमर्स लेता है. कॉमर्स में आगे करियर में काफी अच्छा स्कोप है. छात्र कॉमर्स के साथ मैथ्स लेकर भी आगे बढ़ सकते हैं, जिसके बाद उन्हें अच्छी जॉब प्रोफाइल मिलती है.
आर्टस- अगर आप कला में रुचि रखते हैं तो आर्ट्स विषय का चुनाव करें. इसमें सबसे ज्यादा करियर विकल्प हैं. टीचर, प्रोफेसर, सरकारी नौकरी, आदि जॉब प्रोफाइल का ऑप्शन है.
सबजेक्ट चुनते समय रखें इन बातों का ख्याल