Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नए प्रोटेम स्पीकर आज लेंगे शपथ, जानें कौन हैं राम विचार नेताम
Ramvichar Netam Oath Today: छत्तीसगढ़ के नए प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम रविवार को अपने पद की शपथ ग्रहण करेंगे. राजभवन में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन उन्हें शपथ दिलाएंगे. इस कार्यक्रम में CM विष्णु देव साय समेत दोनों डिप्टी सीएम भी शामिल होंगे.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में नई सरकार का गठन होने के बाद अब मंत्रिमंडल विस्तार, विधानसभा अध्यक्ष, प्रोटेम स्पीकर आदि का प्रक्रिया काफी तेजी से चल रही है. इसी कड़ी में राज्य के नए प्रोटेम स्पीकर राम विचार नेताम रविवार को अपने पद की शपथ लेंगे. राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन उन्हें शपथ दिलाएंगे.
प्रोटम स्पीकर आज लेंगे शपथ
प्रदेश के पूर्व मंत्री रामविचार नेताम आज राजभवन में प्रोटेम स्पीकर की शपथ लेंगे. राजभवन में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय समेत उपमुख्यमंत्री अरुण साव भी शामिल होंगे. इसके बाद 19 दिसंबर को प्रोटेम स्पीकर नए विधायकों को गोपनीयता की शपथ दिलवाएंगे.
कौन हैं रामविचार नेताम
रामविचार नेताम छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व मंत्री हैं. इस विधानसभा चुनाव 2023 में वे रामानुजगंज से छठवीं बार विधायक चुने गए हैं. रामानुजगंज सीट ST के लिए रिजर्व है. नेता राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता रामविचार नेताम प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की दौड़ में भी शामिल थे. साल 1990 में वे पहली बार विधायक बने थे. उन्होंने अपनी सरकारी नौकरी छोड़कर राजनीति में प्रवेश किया था.
छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र
छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से शुरू हो रहा है. तीन दिवसीय ये सत्र 21 दिसंबर तक चलेगा. सत्र में अस्थायी तौर पर कुल तीन बैठके होंगी. सत्र के पहले दिन नए विधायकों को प्रोटेम स्पीकर शपथ दिलाएंगे. इसी दिन विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन भी होगा. सत्र के दूसरे दिन 20 दिसंबर को सुबह 11 बजे राज्यपाल का अभिभाषण होगा.सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर प्रस्तुत कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा होगी. इस सत्र में वित्तीय कार्य के साथ अन्य शासकीय कार्य संपादित किए जाने की भी संभावना है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023
नवंबर के महीने में प्रदेश में कराए गए विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे 3 दिसंबर को जारी हुए. इस चुनाव में BJP ने अप्रत्याशित जीत हासिल की. पार्टी ने राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से 54 सीटें जीतकर कांग्रेस को हराया, जबकि कांग्रेस इस बार महज 35 सीटों पर सिमट कर रह गई.