रायपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में हाईवे पेट्रोलिंग के लिए 15 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि नागरिकों को इससे सुगम, सुरक्षित और निर्बाध आवागमन की सुविधा मिलेगी. साथ ही सड़क दुर्घटना पीड़ितों को भी तत्काल राहत और सहायता मिल सकेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री ने आज हाईवे पेट्रोलिंग के 15 वाहनों को दस जिलों बलौदाबाजार, धमतरी, बालोद, बेमेतरा, कोरिया, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कांकेर और कोण्डागांव के लिये हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. बता दें कि दस जिलों के राजमार्गों पर ब्लैक स्पॉट के आधार पर 15 सड़क खंड चिन्हित किये गये हैं, जिनकी लंबाई करीब 25 किलोमीटर है. इस मार्ग पर 24 घंटे तीन पालियों में एएसआई, हेड कॉन्सटेबल, कॉन्सटेबल और ड्राईवर उपलब्ध रहेंगे. हाईवे पेट्रोलिंग टीम सड़क दुर्घटना होने पर तत्काल ही घटना स्थल पर पहुंचेगी और दुर्घटना पीड़ित को 108 वाहन या हाईवे पेट्रोलिंग वाहन से तत्काल नजदीकी शासकीय अस्पताल ले जाएगी या पहुंचाने की व्यवस्था करेगी. इसके साथ ही दुर्घटना पीड़ित व्यक्तियों के परिजनों को तुरंत सूचना दी जाएगी. टीम द्वारा हाईवे के किनारे खड़े खराब, दुर्घटनाग्रस्त, अवैध पार्किंग के वाहनों को हटवाया जाएगा. हाईवे पेट्रोलिंग के संचालन एवं नियंत्रण पर संबंधित पुलिस अधीक्षक का पूर्ण दायित्व होगा.


छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, सभी मेडिकल कॉलेजों में लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट


आधुनिक एवं तकनीकि संसाधनों से लैस है वाहन
हाईवे पेट्रोलिंग के सभी वाहन अत्याधुनिक एवं तकनीकि संसाधनों से लैस है. इनमें जीपीएस सिस्टम, ब्रीथ एनालाईजर (एल्कोमीटर), स्मार्ट फोन, रिफ्लेक्टर जैकेट, रेनकोट, एलईडी बेटन, एलईडी लाईट, पी.ए. सिस्टम एवं सायरन, वायरलेस सेट, डिजिटल कैमरा, फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र, सर्च लाइट, टूल किट (टोइंग हेतु), स्ट्रैचर की सुविधा उपलब्ध है. 


WATCH LIVE TV