भोपालः पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के सौंसर में एक बड़ा बयान दिया, उन्होंने कहा कि मैंने बहुत काम कर लिया पार्टी ने उन्हें सबकुछ दिया. अब मैं भी आराम करना चाहता हूं. कमलनाथ के इस बायन पर सियासत तेज हो गयी. जब इस मामले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम किसी को संन्यास नहीं दिलवाएंगे. ये तो उनकी मर्जी है कि घर बैठना है कि संन्यास लेना है. हमारी तरफ से तो उनको शुभकामनाएं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस में ही लग रहे आरोप-प्रत्यारोप
सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ को वह अपनी तरफ से शुभकामनाएं ही दे सकते हैं. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आरोप प्रत्यारोप उनके अपने घर में लग रहे हैं, इसलिए जवाब भी उन्हीं को देना चाहिए. कांग्रेस के नेता ही एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. ये लड़ाई कांग्रेस की अपनी लड़ाई है इसमे किसी का कोई लेना देना नहीं है.


ये भी पढ़ेंः किसानों पर रारः बीजेपी की 'किसान चौपाल' के बदले कांग्रेस शुरू करेगी 'किसान सम्मेलन '


कमलनाथ ही देंगे जवाब
सीएम ने कहा कि कमलनाथ संन्यास लेना चाहते है या नहीं इसका जवाब वे ही दे सकते हैं. लड़ाई उनके घर में चल रही है इसलिए उन्हें संन्यास लेना है या समाधान निकालना है यह सब कमलनाथ को ही तय करना है.  लेकिन हम किसी को भी संन्यास नहीं दिलवाने जा रहे.


कमलनाथ के बयान के बाद कयासों का दौर शुरू
दरअसल, छिंदवाड़ा जिले के दौरे पर पहुंचे कमलनाथ ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जनता जिन दिन चाहेगी वे संन्यास ले लेंगे. क्योंकि उन्हें कांग्रेस पार्टी ने बहुत कुछ दिया है और वे कई पदों पर रह चुके हैं. हालांकि सभा के दौरान जनता ने संन्यास के बयान पर नहीं-नहीं के नारे लगाए. लेकिन कमलनाथ के इस बयान को उनके रिटायरमेंट से जोड़कर देखा जाने लगा है. जिससे प्रदेश की सियासत में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.


ये भी पढ़ेंः खुलकर सामने आई कांग्रेस की कलहः कांग्रेस विधायक बोले- कमलनाथ के इस फैसले से हारे उपचुनाव


वनवास के समय जिस पथ पर गए थे राम, अब वहां से निकलेगी बाइक रैली, देखें Photos


ये भी देखेंः नशे में धुत लड़कियों का हाईवोल्टेज ड्रामा, जमकर हुई मारपीट, देखें VIDEO


भाषण के दौरान सोते रहे BJP विधायक, वीडियो वायरल


WATCH LIVE TV