MP उपचुनाव 2020; रोचक होते जा रहा है सियासी घमासान, ‘मैं भी शिवराज के जवाब में कमलनाथ का मैं भी मर्यादा पुरुषोत्तम’
कांग्रेस ने कहा कि उपचुनावों की लड़ाई सत्ताहरण करने वाले रावण और मर्यादा पुरुषोत्तम के बीच है. बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh Chouhan) ने मंगलवार को कमलनाथ पर निशाना साधते हुए इस कैंपेन की शुरुआत की थी.
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजनीति में साधु-शैतान के बाद अब 'मर्यादा पुरुषोत्तम' की एंट्री हो गई है. बीजेपी के 'मैं भी शिवराज' कैंपेन के जवाब में कमलनाथ ने 'मैं भी बनूंगा मर्याता पुरुषोत्तम' कैंपेन की शुरुआत किया है. कांग्रेस ने यह पोस्टर बीजेपी के साधु-शैतान वाले पोस्टर के बाद जारी किया है. इस पोस्टर के जरिए उसने बीजेपी को सत्ताहरण करने वाला रावण बताया है.
कांग्रेस ने कहा कि उपचुनावों की लड़ाई सत्ताहरण करने वाले रावण और मर्यादा पुरुषोत्तम के बीच है. बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh Chouhan) ने मंगलवार को कमलनाथ पर निशाना साधते हुए इस कैंपेन की शुरुआत की थी. उन्होंने कहा था कि "अगर गरीब होना गुनाह है तो मैं भी शिवराज." इस कैंपेन की शुरू होने की जानकारी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीटर पर #MaiBhiShivraj करके दी थी.
वहीं, 'मैं भी शिवराज' कैंपेन पर कांग्रेस ने पलटवार भी किया था. कांग्रेस ने कहा कि कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. राज्य में 7 माह में 1 लाख से अधिक संक्रमित मरीज आ चुके हैं. जबकि इस महामारी से ढाई हजार के करीब मौतें हो चुकी हैं. किसानों की आत्महत्याओं का अंतहीन सिलसिला जारी है, फिर भी 'मैं भी शिवराज' या यूं कहें "आप ही हैं यमराज",कहाँ होंगे "महाराज"?अब कहाँ जाएंगे बिकाऊ राजनैतिक "कसाब"?
इसके अलावा मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए बीजेपी पर तंज कसा था. कांग्रेस ने कहा था कि 'मैं भी शिवराज' कैंपेन तो चला नहीं, मैं भी नौटंकीबाज ट्राय करके देखों, शायद चल जाए.
Watch Live TV-