भोपाल: उपचुनाव प्रचार में शिवराज सिंह चौहान और उमा भारती की जोड़ी पर कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. पार्टी समझ चुकी है कि शिवराज सिंह चौहान का अस्तित्व मप्र में खत्म हो चुका है. इसलिए फिर से एक बार भगवा और उमा भारती की शरण में बीजेपी जा रही है. कांग्रेस के इस आरोप पर भाजपा ने पलटवार किया है. बीजेपी ने कहा कि संगठन को जब, जहां जिस नेता की जरूरत होती है वहां उन्हें प्रचार के लिए भेजा जाता है. उमा भारती मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री के साथ-साथ केंद्रीय पदाधिकारी भी हैं. हम उपचुनाव जीतेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य प्रदेश में होगी कमलनाथ की वापसी- कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान का अस्तित्व मध्य प्रदेश में खत्म हो चुका है. इसलिए पार्टी भगवा और उमा भारती की शरण में जा रही है. उन्होंने कहा कि मप्र की जनता समझ चुकी है कि बीजेपी ने षडयंत्र करके सरकार बनाई है. अब चाहे उमा भारती आ जायें या मोदी जी मप्र में बीजेपी के कुचक्र को समाप्त होना ही पड़ेगा. मप्र में पुनः कमलनाथ की सरकार आ रही है.


'शिव'राज में गायों के चारागाह पर किसका 'कोर्स', सिकंदर के दो चेहरों का पर्दाफाश


संगठन जिसे चाहे उसे प्रचार के लिए भेजता है- बीजेपी
कांग्रेस के इस बीजेपी ने भी तीखा प्रहार किया है. बीजेपी प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि उपचुनाव प्रचार में उमा भारती और शिवराज सिंह चौहान की जोड़ी पर बीजेपी उतरेगी. उमा हमारी राष्ट्रीय नेता और स्टार प्रचारक हैं. कांग्रेस के आरोप का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि संगठन को जब जहां जिस नेता की जरूरत होती है वहां उन्हें प्रचार के लिए भेजता है. उमा भारती मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री के साथ-साथ केंद्रीय पदाधिकारी भी हैं. उपचुनाव जीतने के लिए पार्टी का हर नेता प्रचार में लगा है. उमा आज से प्रचार पर निकली हैं हम उपचुनाव जीतेंगे.


WATCH LIVE TV