इंदौर/शैलेन्द्रः पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने पश्चिम बंगाल में टीएमसी की सरकार बनने का दावा किया है. साथ ही उन्होंने विंध्य प्रदेश की मांग का समर्थन किया है. बता दें कि भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने हाल ही में विंध्य क्षेत्र को अलग प्रदेश बनाने की मांग उठायी थी. जिससे पार्टी के नेता नाराज हुए थे और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने नारायण त्रिपाठी को तलब किया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बंगाल में बनेगी ममता सरकार
सज्जन सिंह ने कहा कि 'आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की सरकार बनेगी. कैलाश विजयवर्गीय की आलोचना करते हुए सज्जन सिंह ने कहा कि विजयवर्गीय, ममता बनर्जी के पैरों में गिरकर माफी मांगेंगे और कहेंगे - दीदी आप ही मुख्यमंत्री बनो'. 


क्या कहा सज्जन सिंह ने
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह ने अपने ताजा बयान में कहा है कि कांग्रेस विंध्य प्रदेश की मांग का समर्थन करती है, हम तो चाहते हैं कि राज्य छोटे होने चाहिए. सज्जन सिंह ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर भी निशाना साधा. 


भाजपा द्वारा प्रदेश और देश में जगहों के नाम बदलने पर सवाल उठाते सज्जन सिंह ने कहा कि भाजपा जगहों के नाम बदलने में नहीं, अपने अच्छे कर्मों को बढ़ाने के बारे में सोचे. वहीं कोरोना वैक्सीन को लेकर उन्होंने कहा कि वह वैक्सीन जरूर लगवाएंगे. 


सज्जन सिंह वर्मा हाल ही में अपने एक विवादित बयान को लेकर आलोचकों के निशाने पर आ गए थे. दरअसल सीएम शिवराज ने लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल से बढ़ाकर 21 साल करने पर विचार करने की बात कही थी. जिस पर सज्जन सिंह ने कहा था कि "लड़कियां 15 साल में प्रजनन योग्य हो जाती हैं, ऐसे में शादी की उम्र 21 साल करने का क्या लॉजिक है"?


WATCH LIVE TV