भोपाल: मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी जीत हासिल करने की जुगत में लगे हैं. दोनों दल एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. विपक्षी पार्टी सत्तारुढ़ बीजेपी के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेगी. बीजेपी के पहले 15 साल और हाल के 5 महीने के कार्यकाल पर कांग्रेस आरोप पत्र जारी करेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्व मंत्री लाखन सिंह ने कहा कि उपचुनाव में बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस का आरोप पत्र हम लोग जनता के बीच बांटेंगे. कांग्रेस बीजेपी सरकार की विफलताओं की जानकारी घर-घर तक पहुंचाएगी . हम लोगों को बीजेपी सरकार में हुए घोटाले के बारे में बताएंगे. कांग्रेस नेता ने कहा कि मौजूदा सरकार पर कृषि बजट में कटौती करने, कन्या विवाह की राशि को कम करने, बिजली के भारी बिल देने, कोरोना काल को अवसर काल में बदलने समेत कई गंभीर आरोप पत्र में लगाए गए हैं. 


ये भी पढ़ें: अधिकारियों को कमलनाथ की चेतावनी, कहा- BJP का बिल्ला जेब में रखकर घूमने वालों से लूंगा हिसाब


वहीं कांग्रेस के आरोप पत्र पर बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि पिछले 15 महीने की कमलनाथ सरकार जनता ने देखी है. जनता अब इनके झांसे में आनेवाली नहीं है. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके राज में कर्ज माफ नहीं हुआ, बेरोजगारों को भत्ता नहीं दिया. कांग्रेस का आरोप पत्र कांग्रेस के ही खिलाफ है.


WATCH LIVE TV: