भोपालः मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कुछ कमी आई है. हालांकि अभी भी यह खतरनाक स्तर पर बनी हुई है. ऐसे में हालात को देखते हुए एमपी के धार जिले में कोरोना कर्फ्यू को अब 24 मई की सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है. बता दें कि पहले यह पाबंदी 17 मई तक लागू थी, जिसे अब 24 मई कर दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन पर रहेगी पाबंदी
जिला प्रशासन ने कहा है कि जिले में कोरोना कर्फ्यू के दौरान शादी या किसी भी प्रकार के आयोजन पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी. पूर्व में जारी अनुमतियां भी रद्द कर दी गई हैं. साथ ही सब्जी मंडियां सप्ताह में केवल दो दिन सोमवार और गुरुवार को ही खुलेंगी. हालांकि खेती-किसानी की दुकानें चालू रहेंगी. किराना सामान की दुकानदार होम डिलीवरी कर सकेंगे.  


लॉकडाउन का दिख रहा असर
कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश के कई जिलों में कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है. संक्रमण की दर एमपी में कम हो रही है. लेकिन अभी भी संक्रमण की दर काफी ज्यादा है. यही वजह है कि एहतियातन विभिन्न प्रशासन अभी भी सावधानी बरत रहे हैं. 


एमपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8419 नए मामले सामने आए हैं. पिछले एक माह में यह सबसे कम आंकड़ा है. इससे पहले 12 अप्रैल को 8998 केस मिले थे. राज्य में पॉजिटिविटी रेट भी 13 फीसदी से कम हो गया है. प्रदेश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 7 लाख के पार पहुंच गया है. इनमें से 4 लाख से ज्यादा मरीज पिछले 42 दिन में मिले हैं. 


प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 74 लोगों की जान गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 6753 हो गया है. प्रदेश के कुल मरीजों में से एक्टिव केस 1,08,116 हैं. राज्य में अभी भी इंदौर और भोपाल से ही सबसे ज्यादा नए केस मिले रहे हैं. इनके अलावा ग्वालियर, जबलपुर में भी काफी मरीज मिले रहे हैं.