कर्ण मिश्रा/जबलपुर: देशभर में कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन कार्यक्रम चल रहा है. जबलपुर में भी विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटर्स पर वैक्सीन लगाने का काम चल रहा है. इस बीच खबर आई है कि भाजपा ने इन वैक्सीनेशन सेंटर्स के बाहर अपनी हेल्पडेस्क बना ली है. बीजेपी का कहना है कि इसका मकसद लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करना और उनकी व्यवहारिक मदद करना है. हालांकि कांग्रेस ने बीजेपी के इस कदम को सियासी बताया है और इसका विरोध शुरू कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस ने लगाए ये आरोप
कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी निकाय चुनाव से पहले वैक्सीनेशन के बहाने वोटर्स को लुभाना चाहती है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी को मुफ्त वैक्सीन के नाम पर सियासी लाभ लेना बंद करना चाहिए. भाजपा लंबे समय से सत्ता का दुरुपयोग करती आ रही है और शासकीय संपत्ति में अपने झंडे लगाकर आम जनता को सहयोग के नाम पर बरगलाने का प्रयास कर रही है, जो नहीं होना चाहिए. 


बीजेपी ने किया पलटवार
जिला अस्पताल परिसर में बीजेपी की हेल्पडेस्क और बूथ की शुरुआत करने वाले जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने कांग्रेस की आपत्तियों को उसकी छोटी सोच का नतीजा बताया है. राकेश सिंह का कहना है कि कांग्रेस के मूल पिंड में राजनीति है और जिस बात से उसे फायदा पहुंचता है वह करती है जबकि भाजपा उस काम को करती है जिससे जनता को फायदा पहुंचता है. बहरहाल जबलपुर में नगर निगम चुनाव से पहले कोरोना वैक्सिनेशन के नाम पर सियासत गर्मा गई है.