भोपाल: मध्य प्रदेश में गौ संरक्षण के लिए बनी गौ-कैबिनेट पर अब राजनीति भी होने लगी है. कांग्रेस-बीजेपी दोनों एक-दूसरे को सच्चे गौ भक्त बता रहे हैं. कांग्रेस ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि वह केवल गौ सेवा के नाम पर नारे लगाती है, हम सच्चे गौ भक्त हैं. वहीं बीजेपी ने भी पलटवार करने में देरी नहीं की. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस को अपने अतीत में देखना चाहिए. यही वो कांग्रेस है जिसने गोपाष्टमी के दिन गौ संरक्षकों पर गोली चलाई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

काम नहीं गाय के नाम पर सिर्फ नारे लगाती है बीजेपी- कांग्रेस
मध्य प्रदेश कांग्रेस के विचार विभाग के अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि हम सच्चे गौ भक्त हैं. हम सच्ची गौ सेवा करते हैं,  बीजेपी वाले गौ सेवा के नाम पर सिर्फ नारे लगाते हैं. बीजेपी तो सिर्फ नारों में गौ सेवा और संरक्षण करती है. हम तो वास्तव में गौ सेवा करते है. महात्मा गांधी की विचारधारा के अनुरूप कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में गौ संवर्धन और संरक्षण पर काम हुआ था. इसी को आगे बढ़ाने का काम बीजेपी कर रही. कांग्रेस नेता ने कहा कि 15 महीने में कमलनाथ सरकार ने गौ शालाओं को खोलकर उनको आत्म निर्भर बनाया था. यह लोग हमारी नकल कर रहे हैं.



कांग्रेस ने गौ संरक्षकों पर चलवाईं थी गोली-BJP
कांग्रेस के इस आरोप पर पलटवार करने में बीजेपी पीछे नहीं रही. बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कांग्रेस को नसीहत तक दे डाली. उन्होंने कहा कि कांग्रेस गौ पूजा करे आपत्ति नहीं, लेकिन इसके नाम पर पाखंड न करे. अतीत देखेंगे तो पता चल जाएगा कि कांग्रेस ने गोपाष्टमी के दिन कैसे गौ संरक्षकों पर गोली चलवाई थी. सच्चे गौ सेवक बीजेपी वाले हैं जो जनता के सामने दिख रहा है. कमलनाथ सरकार ने गौ शाला क्या मंगल ग्रह पर बनवाई थी, जो दिख नहीं रही है.


तय नहीं हो पा रहा कहां होगी गो-कैबिनेट की बैठक 
शिवराज सरकार की गो-कैबिनेट की बैठक कहां होगी, इसको लेकर अभी असमंजस बना हुआ. गो-कैबिनेट की प्रस्तावित बैठक का कार्यक्रम फिर बदल दिया है. गो-कैबिनेट का गठन होने के बाद पहली बैठक अब भोपाल स्थित मंत्रालय में होगी. इसके पहले आगर-मालवा के गो अभ्यारण्य में ये बैठक हुई.


  1. Video: अज्ञात लोग रातोरात लगा रहे थे मूर्ति, सोती रही पुलिस

  2. Video:छेड़खानी करने वाले मनचलों की महिला पुलिसकर्मियों ने की धुनाई, ऐसे निकाला जुलूस

  3. मास्क नहीं पहना, हमने रोका-टोका तो देखिए क्या-क्या बोलने लगे लोग


WATCH LIVE TV