Ujjin Rape Case: उज्जैन से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है.  यहां 12 साल की एक बच्ची रेप के बाद दर-दर सड़कों पर भटकती रही, लेकिन उसकी मदद के लिए कोई भी आगे नहीं आया. बच्ची के शरीर और प्राइवेट पार्टस में गंभीर चोट है. वे अर्धन्गन हालत में पैदल जाती नजर आई. सड़क पर मिलने वालों लोगों से कपड़ों की मदद भी मांगी. बच्ची की हालत पर किसी को भी तरस नहीं आया. अब इस घटना का CCTV फुटेज सामने आने के बाद कांग्रेस सरकार पर भड़क गई है. वहीं एक संंदिग्ध को हिरासत में लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें पूरा मामला
शहर के थाना महाकाल क्षेत्र अंतर्गत एक 12 साल की बच्ची सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे अर्धनग्न हालत में लोगों को नजर आई. बच्ची लोगों से मदद की गुहार लगाती नजर आई, जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया है. राहगीरों ने इस बच्ची की जानकारी उज्जैन पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बच्ची को अस्पताल के लिए ले गई.


खून से लथपथ थी बच्ची
SP सचीन शर्मा ने बताया कि बच्ची के शरीर पर खून के धब्बे और उसने फटे कपड़े पहने हुए थे. अर्धनग्न अवस्था में बच्ची तिरुपति ड्रीम्स कॉलोनी के B ब्लॉक से होते हुए बड़नगर मार्ग की और पैदल जाती हुई नजर आई. जानकारी मिलते ही उसका शासकीय चरक भवन में इलाज करवाया गया. यहां बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई. बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे इंदौर रेफर किया गया. 


प्रयागराज की है बच्ची
SP सचिन शर्मा ने बताया कि बच्ची कहां कि अब तक क्लियर नहीं हुआ है, लेकिन बोलचाल से प्रयागराज की होने की संभावना है. बच्ची की हालत गंभीर थी, जिसे पुलिसकर्मियों ने खून भी दिया. बच्ची के घरवालों की अब तक पहचान नहीं हुई है. इस पूरे मामले की जांच में साइबर और क्राइम पुलिस जुटी हुई हैं.